कानपुर (ब्यूरो)। नजीराबाद पुलिस ने कमलेश फाइटर के खास गुर्गे मुशीर को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इस गैैंग के शातिर और कमलेश फाइटर से शूटर हिस्ट्रीशीटर शानू लफ्फाज की तलाश कर रही है। अनवरगंज के इस्तिखाराबाद निवासी मुशीर के खिलाफ नजीराबाद थाने में केस दर्ज किया गया था। मुशीर के खिलाफ चार केस दर्ज किए गए हैैं। पुलिस के मुताबिक खबर छापकर बदनाम करने और वसूली करने वाले गैैंग का कानपुर पुलिस ने भण्डाफोड़ किया था। पुलिस ने शातिर कमलेश फाइटर को कुछ दिन पहले उसके साले के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उससे पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए थे, जिनमें मुशीर का नाम भी था।

बदनाम करने के नाम पर करते थे वसूली

पुलिस पूछताछ में मुशीर ने बताया कि वह और उसका साथी शहर में विवादित प्लाटों पर हो रहे निर्माण को तलाशते थे। उसके बाद कमलेश फाइटर को इसकी जानकारी देते थे। जिसके बाद शुरू होता था वसूली का सिलसिला। बिल्डिंग छोटी हो या बड़ी, एक मंजिल हो या चार मंजिल। कमलेश दस लाख से नीचे की मांग नहीं करता था। कहीं गलत नक्शा तो कहीं बिना मानक के बिल्डिंग बनाने की बात कहता था। कमलेश के कहने पर कुछ केडीए के कर्मचारी भी पहुंचकर उसका साथ देने लगते थे, जिसके बाद शुरू होती थी बारगेनिंग। केडीए, पुलिस और सभी पत्रकारों का नाम लेकर वसूली शुरू करता था।

------------------------

मुशीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, कमलेश गैैंग के दूसरे शातिरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

महेश कुमार, एडीसीपी सेंट्रल कानपुर नगर