कानपुर (ब्यूरो)। गुलाब पुरवा गांव स्थित अमर कोल्ड स्टोरेज में बार-बार अमोनिया गैस का रिसाव होने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को गैस प्लांट का स्थान परिवर्तन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए कोल्ड स्टोरेज के गेट में ताला डाल दिया। जानकारी पर पहुंची एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
वाल्व खराब होने से अमोनिया गैस का रिसाव
अरौल थाना क्षेत्र के गुलाब पुरवा गांव में बिल्हौर मकनपुर मार्ग पर स्थित अमर कोल्ड स्टोरेज में बीते बुधवार को वाल्व खराब होने से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा था। कई घंटे तक हुए गैस रिसाव की वजह से कोल्ड स्टोरेज के पीछे रह रहे ग्रामीण परिवारों में बूढ़े बच्चे और जवान एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए थे और उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सक्रियता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया था। प्रशासन की नाराजगी के बाद काम में तेजी लाते हुए रिसाव को बंद किया गया था।
रोड पर उतरे गुस्साए ग्रामीण
कोल्ड स्टोरेज में इससे पहले भी दो बार गैस का रिसाव हो चुका है। मामले में ग्राम प्रधान विपिन कटियार सहित ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। लेकिन बार-बार गैस रिसाव से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा इसके बाद भी शांत नहीं हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने घरों की तरफ स्थापित अमोनिया गैस प्लांट को स्थान बदल कर कोल्ड स्टोरेज के दूसरे हिस्से में लगाने की मांग करते हुए शनिवार को कोल्ड स्टोरेज के मुख्य गेट में ताला डाल दिया और धरने पर बैठ गए। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम रश्मि लांबा का मांगों पर आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।