कानपुर (ब्यूरो)। मामा के घर तेरहवीं में आया युवक साढ़ से निकली रिंद नदी में नहाते समय डूब गया था। 24 घंटे बाद युवक का शव दो किलोमीटर दूर नदी किनारे मिला है। युवक के शव का निचला हिस्सा जंगली जानवर खा गए थे। गोताखोरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गर्मी ज्यादा होने की वजह से गया था नहाने
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिंनवापुर निवासी 25 साल का कुलदीप यादव मजदूर था। देर शाम कुलदीप साढ़ के पालपुर गांव निवासी मामा बीरेंद्र यादव के घर में तेहरवीं में शामिल होने आया था। गर्मी अधिक होने की वजह से युवक गांव के किनारे से निकली रिंद नदी में नहाने के लिए गया था। नशे में होने की वजह से नदी में तेज बहाव में युवक डूब गया था। ग्रामीणों ने युवक को नदी में डूबते देखा तो पुलिस और फैमिली मेंबर्स को घटना की सूचना दी थी।
गोताखोर कर रहे थे तलाश
जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने गोताखोरों की टीम को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कराई थी। 24 घंटे बाद युवक का शव लगभग दो किलोमीटर दूरी पर नदी किनारे मिला हैं। गोताखोर की सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।