कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एडमिशन के लिए किए जाने वाले आवेदन के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैैं। पीएचडी में एडमिशन के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड, मार्टियर डिपेंडेंट और डिफरेंटली या स्पेशल एबेल्ड (ऑटिज्म, विजुल इम्पेयरमेंट आदि) को एडिशनल सीट से एडमिशन दिए जाएंगे। इतना ही नहीं एडमिशन के समय उनको अन्य स्टूडेंट्स पर प्रिफरेंस भी दिया जाएगा। एडमिशन में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है जो कि 19 सितंबर तक चलेगा। यह एडमिशन प्रोसेस सीएसजेएमयू कैंपस और एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए है।
देना होगा वैलिड सर्टिफिकेट
यदि आप स्पेशल कैटेगरी के तहत पीएचडी के लिए आवेदन कर रहे हैैं तो आपको एडमिशन के समय वैलिड सर्टिफिकेट भी देना होगा। जिसका वेरीफिकेशन किया जाएगा। सर्टिफिकेट के वेरीफिकेशन के बाद ही आपको इस कैटेगरी से एडमिशन मिल पाएगा। इसके अलावा बाकी सीटों पर एडमिशन प्रोसेस नॉर्मल की तरह ही है। जिसमें आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन और बाद में एंट्रेंस एग्जाम के प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
50 सब्जेक्ट, 555 सीटों पर होंगे एडमिशन
सीएसजेएमयू ने इस बार 50 सब्जेक्ट्स की 555 सीटों पर एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें से अधिकतम सब्जेक्ट्स का स्टडी मैटेरियल संबंधित सब्जेक्ट का यूजीसी नेट का सिलेबस है। इसके अलावा कुछ सब्जेक्ट में सीएसजेएमयू के कोर्स सिलेबस से एडमिशन लिया जाएगा। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार नेट पास कैंडीडेट्स को एडमिशन में पहला मौका दिया जाएगा।
कैंपस की 168, कालेजों की 387 सीट्स
टोटल 555 सीट्स में कैंपस की 168 और कालेजों की 387 सीट्स हैैं। इनमें एडमिशन पाने के लिए आवेदन करने के लिए सीएसजेएमयू की वेबसाइट ष्ह्यद्भद्वह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाना होगा। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 सितंबर है। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपए है। वहीं, एससी और एसटी को 1500 रूपए फीस देनी होगी। सीएसजेएमयू ने वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स को डाल दिया है। वेबसाइट मेें जाकर आप सब्जेक्ट वाइस सीटों की स्थिति जान सकते हैैं।
अक्टूबर में होगा एंट्रेंस एग्जाम
आवेदन करने वालों को 25 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। पांच अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच एंट्रेस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसकी डेट यूनिवर्सिटी की ओ से अनाउंस की जाएगी। रिजल्ट 30 अक्टूबर को जारी होगा। सब्जेक्ट वाइस इंटरव्यू 15 नवंबर से हो सकते हैैं। 15 दिसंबर को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 20 दिसंबर से एडमिशन और काउंसिलिंग का प्रोसेस होगा। पांच जनवरी को न्यू बैच का ओरिएंटेशन प्रस्तावित है।