कानपुर (ब्यूरो)। Kalindi Express Mishap: संडे की रात अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट की रची गई साजिश को रेलवे के साथ कमिश्नरेट पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है। इसको देखते हुए कानुपर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर मंडे को प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम हिमांशु बडोनी से मुलाकात कर ट्रैक की सुरक्षा को लेकर प्लानिंग तैयार की। बैठक के दौरान कानपुर के आसपास हाई रिस्क वाले एरियाज को जीआरपी, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे के इंजीनियरिंग टीम 24 घंटे नजर रखेगी।
सभी डीसीपी को दिए गए आदेश
एडिशनल पुलिस कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि रेलवे ऑफसर्स व सुरक्षा जवानों के समन्वय से रेलवे ट्रैक को सुरक्षित किया जाएगा। सिटी के सभी डीसीपी को आदेश दिए गए है कि अगर उनके कार्यक्षेत्र से रेलवे ट्रैक गुजरता है तो उस पर पुलिस की भी नजर बनी रहनी चाहिए। जिससे आगे से ट्रेन एक्सीडेंट की साजिश कोई रच न सके। प्रयागराज डिवीजन के आरपीएफ कमांडेट विजय पंडित ने बताया कि रेल ट्रैक में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसको लेकर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर प्लान तैयार किया गया है।