कानपुर (ब्यूरो)। महाराजपुर के रहनस गांव में अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई की जा रही है। जिसका पुलिस व वन विभाग को पता ही नहीं है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिये पेड़-पौधों का होना बहुत जरूरी है, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो इलाके में हरियाली खत्म हो जाएगी।
सरकार बड़े-बड़े स्लोगन लिखवाती है। पौधे लगाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे है पर सच ये है कि पेड़ तो कम लगते हैं अलबत्ता उनकी कटाई जोरों पर हो जाती है। पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बना हुआ है। कुछ ठेकेदार वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर पेड़ काटने की परमिशन ले लेते हैं और उसी की आड़ में बड़े बड़े बाग काट देते हैं।
कार्रवाई न होने से माफियाओं के हौसले बुलंद है। इस विषय में महराजपुर वन इंस्पेक्टर अनिल तोमर ने कहा कि बिना परमिशन के पेड़ काटना क्राइम हैं। साथ ही जांच कर वन माफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।