कानपुर (ब्यूरो)। शहर में लगातार जाम लगने की वजह तलाश कर ट्रैफिक पुलिस उसे खत्म करने की कवायद कर रही है। ट्रै्िरफक अधिकारियों के टारगेट पर इस समय झकरकटी से लेकर टाटमिल तक का एरिया है। यहां रोडवेज बसों और भारी वाहनों के साथ ई रिक्शा और ऑटो का प्रेशर रहता है। संडे को 10 रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई। एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने बताया कि रोडवेज अधिकारियों के साथ बैठक कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
307 ई-रिक्शे सीज, 778 का चालान
डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि 2 सितंबर से नाबालिग ई रिक्शा ड्राइवर्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सात दिन में 307 ई-रिक्शा सीज किए गए हैैं, जबकि 778 ई-रिक्शा के चालान किए गए हैैं। इस विशेष अभियान से शहर में लगने वाले जाम और ई-रिक्शा चालकों की अराजकता कम हुई है और लोगों को राहत मिली है। संडे को टीआई फस्र्ट राजकिशोर यादव ने रामादेवी, वेस्ट जोन के टीएसआर्ई दीपक तिवारी, ईस्ट जोन सेकेंड में घंटाघर और एडीसीपी ट्रैफिक ने झकरकटी के पास अभियान चलाकर जाम लगा रहे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।