कानपुर (ब्यूरो)। हनुमंत विहार पुलिस ने थार सवार बिल्डर पर ताबड़तोड़ फायरिंग के एक आरोपी अमन सचान को अरेस्ट कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। जमीन के विवाद को लेकर बिल्डर पर जिलाबदर अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसके बाद बिल्डर राहुल पटेल ने हनुमंत विहार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

प्लॉट की रंजिश में दिया वारदात को अंजाम, हत्या का था इरादा

एडीसीपी साउथ मनोज पांडेय ने बताया कि गल्लामंडी नौबस्ता में 8 अक्तूबर को बिल्डर राहुल पटेल पर जानलेवा हमला हुआ था। जमीन के विवाद में गुंडों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। लेकिन गोली कार के शीशे में लगने से राहुल पटेल बाल-बाल बच गया था। मामले में राहुल ने जिलाबदर अपराधी गोपाल सचान, अमन सचान और सनी उमराव के खिलाफ हनुमंत विहार थाने में जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी।
अमन अरेस्ट गोपाल की तलाश
शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपाल सचान के साथी अमन सचान को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी अमन को जेल भेज दिया गया। एडीसीपी साउथ ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

ये था पूरा मामला

त्रिमूर्ति अपार्टमेंट नौबस्ता में रहने वाले राहुल पटेल बिल्डर हैं। राहुल ने बताया कि 8 अक्तूबर को सनिगवां के एक प्लाट को लेकर 2 से 3 दिन पहले गोपाल सचान जो घाटमपुर में रहता है। उसका मेरे पास फोन आया और प्लॉट को लेकर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद मैं रमईपुर से अपने ऑफिस की तरफ साथी हार्दिक पटेल और हिमांशू उमराव के साथ थार गाड़ी से जा रहा था। नौबस्ता गल्ला मंडी के पास जिलाबदर अपराधी गोपाल सचान, उसका साथी अमन सचान और सनी उमराव ने गुंडों के साथ मिलकर घेर लिया। मारपीट करने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।