कानपुर (ब्यूरो)। घाटमपुर में नोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। भाई को दवा दिलाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन बीच में साथियों के साथ नहाने के लिए चला गया। गहराई में जाने से युवक पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को फैमिली मेंबर्स ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद फैमिली मेंबर्स को सौंप दिया।

दवा दिलाकर लौट रहा था घर सरखेलपुर गांव निवासी महेश नगर ने बताया कि उनका 20 साल का बेटा रोहित उर्फ गोलू अपने बीमार बड़े भाई राजेश को दिखाने गया था। दवा लेकर वापस घर लौट रहा था। तभी पीपर घाट पर पहुंचते ही युवकों ने नहाने का प्लान बनाया। बीमार भाई राजेश को एक पेड़ के नीचे बैठा दिया। इस दौरान रोहित अपने साथी रिंकू के साथ नदी में नहाने लगा। नहाते समय वह गहराई में चला गया। जिससे पानी में डूबने से रोहित की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम कराने से किया इन्कार घटना की सूचना पर फैमिली मेंबर्स मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोन कर पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक का शव नदी से बाहर निकाला। युवक की मौत के बाद से फैमिली का रो-रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नही कराना चाहते थे। पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।