कानपुर (ब्यूरो)। क्षेत्र के कसिगवां गांव में बीते बुधवार की रात कुल्हाड़ी से हमला कर दोस्त की हत्या करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पूर्व प्रेमिका के प्रेम पर पड़े युवक ने उसके द्वारा आए दिन प्रेमिका को लेकर कमेंट करने से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी थी।
मकरंदी निवादा गांव का मामला
ककवन थाना क्षेत्र के मकरंदी निवादा गांव निवासी कुलदीप यादव बुधवार शाम कसिगवां गांव में राम बहादुर सिंह के दरवाजे पर लगे हैंड पाइप से पीने के लिए पानी भरकर घर ला रहा था। तभी गांव के ही विनय राठौर ने उस पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। गर्दन पर हमला होने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
बचाने आए युवकों पर भी कर दिया हमला
इसी बीच कुछ दूरी पर एक किराने की दुकान पर मौजूद गांव का ही विजय सिंह उसे बचाने के लिए दौड़ा था। तब विनय ने उस पर भी हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। लेकिन तभी अन्य ग्रामीणों को आता देख वह युवक मौके से भाग निकला था। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे विजय सिंह के फैमिली मेंबर्स उसे उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे थे। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था।
वारदात के बाद से कर रही थी पुलिस तलाश
वारदात के बाद से पुलिस लगातार हमलावर की तलाश कर रही थी। पुलिस ने फ्राइडे शाम उसे डम्मन निवादा पर स्थित बराही देवी मंदिर के पास से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया।
प्रेमिका पर कमेंट से नाराज होकर की हत्या
थाना प्रभारी अवनीश कुमार के अनुसार हमलावर विनय और मृतक कुलदीप दोनों के बीच मित्रता थी। कुलदीप का गांव की किसी लडक़ी से प्रेम प्रसंग चलता था और दोनों के बीच अनबन होने के बाद उसी लडक़ी से विनय का प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुलदीप अपनी एक्स को लेकर आए दिन उससे भद्दे कमेंट करता था। इसी से नाराज होकर उसने कुलदीप पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मानें तो दोनों के बीच पहले मित्रता थी। इसी मृतक का उसकी पारिवारिक भाभी से प्रेम प्रसंग हो गया था। जानकारी होने पर इसी को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी और यह घटना हो गई।