कानपुर (ब्यूरो)। लखनऊ के काकोरी निवासी महिला ने कोर्ट के आदेश पर कोहना थाने में चेन्नई की एक सौंदर्य प्रसाधन कंपनी और उनके निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि कंपनी ने फ्रेंचाइजी देकर व्यापार में सहयोग नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें करीब १.२५ करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।

तिलक नगर में फ्रेंचाइजी
लखनऊ के काकोरी में रहने वाली मोनिका गुप्ता ने बताया कि उन्होंने चेन्नई की एक सौंदर्य प्रसाधन कंपनी केविन केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तिलक नगर में फ्रेंचाइची ली थी। जिसमें शोरूम बनाने और फ्रेंचाइजी लेने के नाम पर करीब ७० लाख रुपये खर्च हुए थे। आरोप है कि इसके बाद कंपनी ने अपने उत्पाद, कर्मचारियों का सहयोग देना बंद कर दिया। जिसकी वजह से उन्हें घाटे में काम करना पड़ा। इसकी वजह से करीब उन्हें १.२५ करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।

कोर्ट के आदेश से
मामले को लेकर मोनिका ने कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद प्रमोटर निदेशक चिन्नीकृष्णनन रंगनाथन,अमुधाबल्ली रंगनाथन,आर गोपाल कृष्णनन, अखिलेश्वर पांडेय समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी और षडयंत्र रचने की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की गई है।