कानपुर (ब्यूरो)। एकता हत्याकांड में हत्यारोपी विमल को पुलिस ने रिमांड पर पूछताछ के बाद जेल में दाखिल करा दिया है। मामले में बारीकियां समझने और कंफर्मेशन के लिए अब पुलिस फॉरेंसिक और साइंटिफिक इविडेेंस का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब को रिमाइंडर भी भेज रही है। इन रिपोटर्स के आने के बाद पुलिस इस मामले में चार्जशीट लगाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने 48 घंटे में केस से संबंधित जितनी जानकारी हो सकती थी, हत्यारोपी विमल से ले ली है। अब जो सैैंपल भेजने हैैं भेजे जाएंगे। मां सुनीता गुप्ता का डीएनए के लिए सैैंपल आगरा की लैब में भेजा जाएगा।

डीसीपी ने बताया कि आम तौर पर चार्जशीट के लिए उनके पास 90 दिन का समय होता है, लेकिन इस मामले में कम समय में चार्जशीट दाखिल कर पुलिस मिसाल पेश करेगी। साथ ही इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक में चलवाने की पैरवी की जाएगी, जिससे हत्यारोपी विमल को जल्दी से जल्दी सजा मिल सके और परिवार वालों को न्याय मिल सके। केस पर बहुत तेजी से पुलिस काम कर रही है।

विमल की सीडीआर में कई महिलाओं के नंबर

रिमांड के दौरान पुलिस ने विमल के तीन मोबाइल बरामद कर लिए थे। ये तीनों मोबाइल डेड थे। इन मोबाइल्स को चार्ज करने के बाद चेक किया गया। दो मोबाइल काम करते मिले हैैं। जिसमें विमल के कई महिलाओं से संपर्क उजागर हो रहे हैैं। इतना ही नहीं कुछ महिलाओं की चैट मिली है जिसमें दलिया मीठा या फीका होने की बात पूछी गई है। फ्रूट में क्या खाना पसंद करेेंगे? इस तरह के मैसेज भी मिले हैैं। कई महिलाओं को, एक्सरसाइज क्या करनी चाहिए, इसके लिए भी ऑनलाइन सजेस्ट करता था। जल्दी थकान होने पर क्या करना चाहिए? अगर स्टमक के पीछे का फ्लैश बढ़ रहा है तो क्या करना चाहिए? इस तरह की चैटिंग मिली हैैं। ज्यादातर महिलाओं को शहद और देशी घी से मालिश करने पर फेस पर ग्लो होने का नुस्खा भी विमल बताता था। कुछ वल्गर चैटिंग भी मिली हैं।

पति ने कहा, उन्हें अब भी यकीन नहीं

पति राहुल ने कुछ पुरानी यादें शेयर करते हुए बताया कि मम्मी की वजह से उनकी जल्दी शादी हो गई थी। एकता ने घर को बहुत ही अच्छी तरह से संभाला था। बच्चों की पढ़ाई और रिश्तेदारी से लेकर परिवार वालों की हर जरूरत का ख्याल रखती थी। केवल 25 साल की उम्र थी एकता, जब उसने मेरी बहन की शादी अपनी जिम्मेदारी पर की थी। राहुल ने बताया कि वह सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए एकता को अपने साथ लाया था। अगर वो जिंदा मिलती तो वह उसे अपने साथ उतने ही प्यार से रखता जितना चार महीने पहले रखता था। राहुल ने कहा कि कई रिश्तेदार उसके विरोधी हो गए लेकिन उसने अपना डिसीजन नहीं बदला।

विमल अकेला हत्यारा नहीं हो सकता

राहुल ने कहा कि उसने जब विमल से एक घंटे तक बात की तो उसने दो से तीसरी बात नहीं की। उन्होंने बताया कि किसी भी हालत में एकता की हत्या विमल अकेले नहीं कर सकता है लिहाजा उसकी यही मांग है कि जो भी शामिल हो, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। जिससे एकता की आत्मा को शांति मिल सके। उन्होंने कहा कि उन्हेें कानपुर पुलिस पर भरोसा है, जब उनकी पत्नी का पता लगा लिया तो हत्या में शामिल लोगों का पता भी कानपुर पुलिस जरूर लगा लेगी।