कानपुर (ब्यूरो)। करीब ढाई साल से बन्द कानपुर- हैदराबाद फ्लाइट शुक्रवार से एक बार फिर शुरू हो गई। पहले दिन सुबह 11 बजे हैदराबाद से फ्लाइट कानपुर एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट के ऑफिसर्स व इम्प्लाइज ने पैसेंजर्स का वेलकम किया। हैदराबाद से फ्लाइट में 99 पैसेंजर आए। आधा घंटा बाद यानि 11.30 बजे 130 पैसेंजर्स को लेकर फ्लाइट वापस हैदराबाद के लिए रवाना हो गई।
पुराने से 16 गुना बड़ा
पिछले वर्ष मई में कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल चालू हुआ था। इससे पहले से कानपुर से दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के लिए फ्लाइट उड़ान भर रही थी। 150 करोड़ रुपए से बना यह नया टर्मिनल, पुराने से 16 गुना अधिक बड़ा है। नया टर्मिनल बनने के बाद हैंगर भी अधिक हैं। ऑफिसर दावा कर रहे थे कि नया टर्मिनल बनने के कई प्रमुख शहरों से कानपुर की एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अन्य शहरों के लिए प्रपोजल
डेढ़ साल के इंतजार के बाद कानपुराइट्स को कानपुर-हैदराबाद के रूप से पहली फ्लाइट मिली है। एयरपोर्ट एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार के मुताबिक कानपुर-हैदराबाद फ्लाइट वीक में चार दिन मंडे, वेडनेसडे, फ्राईडे और संडे को उड़ान भरेगी। फ्राईडे को पहले दिन कानपुर-हैदराबाद फ्लाइट से 99 पैसेंजर आए और 130 पैसेंजर्स गए हैं। कई अन्य शहरों के लिए फ्लाइट के लिए एविएशन कम्पनीज से प्रपोजल मिले हैं।