कानपुर (ब्यूरो) केस्को कन्ज्यूमर्स के घरों में लगने के लिए स्मार्ट मीटर आने शुरू हो गए है। हालांकि शुरूआत में इनमें पोस्टपेड की सुविधा मिलेगी। यानि बिजली का यूज किए जाने के बाद हर महीने आपको बिल मिलेगा। बाद में इन स्मार्ट मीटर को प्रीपेड में किया जाएगा। फिलहाल स्मार्ट मीटर्स का बिलिंग साफ्टवेयर के साथ इंटीग्र्रेशन किया जा रहा है। इसीवजह से स्मार्ट मीटर लगाए जाने में देरी हो रही है।

परेशानी का सबब बन गए थे
सिटी में इलेक्ट्रिसिटी कन्ज्यूमर्स की संख्या बढक़र लगभग 7.30 लाख हो चुकी है। इनमें से फिलहाल करीब 1.50 लाख कन्ज्यूमर्स के यहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। पहले इनमें से भी ज्यादातर स्मार्ट मीटर कनेक्शन में पोस्टपेड की सुविधा दी गई है। बाद में धीरे-धीरे इन्हीं स्मार्ट मीटर्स को प्रीपेड मोड पर कर दिया गया था। हालांकि ये टू स्मार्ट कन्ज्यूमर्स के लिए परेशानी का सबब बन गए थे। एक तो रिचार्ज करने में लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था, दूसरे डिसकनेक्शन के बाद घंटों रीकनेक्शन न होने की वजह से लोगों को अंधेरे से जूझना पड़ रहा था। इसकी वजह कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम थी। नए स्मार्ट मीटर 4 जी होने और कनेक्टिविटी प्रॉब्लम न होने के केस्को ऑफिसर दावे कर रहे हैं।

6.32 लाख स्मार्ट मीटर
अब सेंट्रल गवर्नमेंट की रिवैम्प्ड स्कीम के अन्र्तगत स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरू हो रही है। इस स्कीम के तहत सिटी में लगभग 6.32 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। इसमें सभी तरह के कन्ज्यूमर्स के अलावा फीडर व डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर स्मार्ट मीटर भी शामिल हैं। यानि कन्ज्यूमर के घर से लेकर फीडर तक को स्मार्ट मीटर्स से लैस किया जाएगा।

15 सितंबर से नहीं हो सकी शुरूआत
थ्री फेज स्मार्ट मीटर आ चुके हैं, इन्हें 15 सितंबर से लगाया जाना था, लेकिन अब तक स्मार्ट मीटर लगाने की ड्राइव शुरू नहीं की जा सकी है। केस्को अॉिफसर्स के मुताबिक बिलिंग सिस्टम के साथ इंटीग्र्रेशन न हो पाने के कारण फिलहाल स्मार्ट लगाने की ड्राइव शुरू नहीं हो सकी है। जैसे इंटीग्र्रेशन होगा। स्मार्ट मीटर लगाने शुरू कर दिए गए। शुरूआत में पोस्टपेड मोड पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिससे अगर बिलिंग संबंधी कोई प्रॉब्लम आए तो हल किया जा सका।

थ्री फेज स्मार्ट मीटर आ चुके हैं, अगले कुछ दिनों में सिंगल फेज मीटर भी आ जाएंगे। बिलिंग सॉफ्टवेयर से इंटीग्र्रेशन कराए जाने का काम अब तक कम्प्लीट नहीं हो सका है। इसी वजह से फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत नहीं हो सकी है।
राकेश वाष्र्णेय, डायरेक्टर केस्को