-एचडीएफसी बैंक ने सीएसआर फंड आईआईटी के इंक्यूबेशन सेंटर में दिया
KANPUR: आईआईटी के इंक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप की लाइन में खड़ी 5 इकोफ्रैंडली कंपनियों को एचडीएफसी बैंक ने 51 लाख रुपए का फंडिंग की है। बैंक ने यह फंडिंग अपने सामाजिक सरोकार के रूप में दिया है। जिन कंपनियों को फंडिंग की है वह सभी इकोफ्रैंडली की फील्ड में अपना काम करेंगी।
बैंक की सीएसआर हेड आशिमा भट्ट ने कहा कि उन्हें खुशी है हम सामाजिक सरोकार के लेकर लगातर परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं। आईआईटी इंक्यूबेशन सेंटर इंचार्ज प्रो। अमित बंदोपाध्याय ने बताया कि बैंक ने हर स्तर पर जांच-पड़ताल के बाद स्टार्टअप करने वाली कंपनियों को फंडिंग की है। बैंक की इस पहल से स्टार्टअप की तरफ रुख करने वालों को मोटीवेशन मिलेगा। बैंक की कंपनी हेड स्मिता भगत ने कहा जिस तरह से बदलाव आ रहा है उसमें यूथ को इनोवेटिव आइडिया पर वर्क करना होगा।