कानपुर (ब्यूरो)। 63वीं सीनियर उप्र पुरुष बास्केटबाल चैंपियनशिप में प्रदेश के 45 जिलों की टीम के बीच 18 से 24 नवंबर तक मुकाबले होंगे। लंबे समय के बाद सिटी की मेजबानी में होने वाली स्टेट प्रतियोगिता में छह अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ करीब 25 राष्ट्रीय और 100 से ज्यादा स्टेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में पिछले वर्ष की विजेता टीम यूपी पुलिस के साथ ही रेलवे,आरडीएसओ, सशस्त्र सीमा बल, बनारस लोकोमोटिव
वर्कस सहित शीर्ष टीमों से खिलाड़ी खेलेंगे.
फ्राइडे को मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में हुई बास्केटबाल संघ की बैठक में चैंपियनशिप की योजना फाइनल की गई। उप्र बास्केटबाल संघ के सचिव वीरेंद्र विक्रम ङ्क्षसह ने बताया कि सात दिवसीय चैंपियनशिप में पांच पेशेवर टीम और चार विश्व विश्वविद्यालयों की टीम के साथ 45 टीमों के बीच लीग कम नाकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। इसकी विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता को 60 हजार तथा तीसरे स्थान की टीम को 30 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आईएम रोहतगी ने बताया कि चैंपियनशिप में आरडीएसओ, एनईआर, बीएलडब्लयू, यूपी पुलिस और एसएसपी जैसी पेशेवर टीमों के बीच जोरदार मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें वाराणसी के कुशल ङ्क्षसह, यूपी पुलिस के हर्ष यादव और सहज के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी विभिन्न टीमों से खेलेंगे। प्रतियोगिता के शुरुआत में 38 टीमों के मध्य प्रतिस्पर्धा होगी। जिसकी शीर्ष चार टीमें अगले राउंड में पिछले साल की शीर्ष 8 टीमों के साथ लीग कम नाकआउट मैच खेलेंगी। मेजबान स्कूल सीएचएस की वाइस प्रिंसिपल सपना चौहान ने बताया कि चैंपियनशिप को सफल आयोजन के लिए स्कूल के दो कोर्ट पर हर दिन 20 से 25 मैच का आयोजन किया जाएगा।
यह टीमें लेंगी हिस्सा
आयोजन समिति की कोषाध्यक्ष स्वाति चक्रवर्ती ने बताया कि चैंपियनशिप के लोअर पूल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवसिर्टी, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, सिद्धार्थ नगर, उन्नाव, सोनभद्र, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), बनारस ङ्क्षहदु विश्वविद्यालय, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर), बागपत, झांसी, बनारस लोकोमोटिव वक्र्स (बीएलडब्ल्यू), शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, मथुरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बहराइच, अलीगढ़, बलिया, मैनपुरी, बरेली, एटा, बुलंदशहर, अयोध्या, कासगंज, फर्रुखाबाद, अमरोहा, बिजनौर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आगरा, जौनपुर, सीतापुर की टीम तथा अपर पूल में वाराणसी, आरडीएसओ, यूपी पुलिस, गोरखपुर, आजमगढ़, लखनऊ, हाथरस, मेरठ के बीच जोरदार मुकाबले खेले जाएंगे।