कानपुर (ब्यूरो)। बच्चों का बर्थडे हो, मैरिज एनिवर्सिरी या फिर पूर्वजों को याद करने का कोई मौका हो, हमें एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। जितना अधिक से अधिक ट्री प्लांटेशन होगा, उतना ही ज्यादा हमारा एनवॉयरमेंट हेल्दी होगा। सिर्फ पौधा लगाकर जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती है, हमें छोटे बच्चे की तरह ही उसकी देखभाल करनी होगी जिससे वह सर्वाइव कर सके। यह बातें सैटरडे को व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के राज्यमंत्री कपिल देव अग्र्रवाल ने कही। वह एचबीटीयू वेस्ट कैम्पस में &एक पेड़ मां के नाम&य &पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ&य, वृक्षारोपण जन अभियान-2024 का शुभारंभ करने आए थे।

इमोशनल नाम दिया गया
उन्होंने कहा स्टेट में एक ही दिन में 36.50 पौधों का प्लाटेंशन किया जा रहा है। इसमें से कानपुर में 44 लाख से अधिक ट्री प्लांटेशन हो रहा है। इस जन अभियान को इमोशनल नाम &एक पेड़ मां के नाम&य नाम इसलिए दिया गया है कि सभी लोग जुड़ें और पेड़ लगाने के साथ उनकी देखभाल करें। कार्यक्रम के दौरान 300 पौधों का प्लांटेशन भी किया गया। इस दौरान प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव, डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ सुधीर कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दिव्या आदि थे।
11 हजार पौधे लगाए
केडीए ने बाटेनिकल गार्डेन, गौतम बुद्धा पार्क, शताब्दी नगर, जान्हवी, भागीरथी आदि में 11 हजार पौधे लगाने का दावा किया। इस दौरान केडीे वीसी मदन सिंह गब्र्याल, सेक्रेटरी शत्रोहन वैश्य आदि थे।

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में पौधरोपण का हाल
फारेस्ट डिपार्टमेंट को टारगेट- 2, 48,800
लगाने का दावा--2, 48, 800
अन्य डिपार्टमेंट को टारगेट - 28,76, 030
लगाने का दावा-- 28,76,030
टोटल ट्री प्लांटेशन-- 31, 24,830
प्रोग्र्रेस-- 85 से 90 प्रतिशत पौधे जीवित
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का टारगेट
फारेस्ट डिपार्टमेंट--14,30,900
अन्य डिपार्टमेंट्स - 30, 45,610
टोटल ट्री प्लांटेशन - 44, 76,510