कानपुर (ब्यूरो)। &मेरी मौत का कोई और नहीं मेरे कर्म जिम्मेदार हैं। मेरे पति को परेशान न किया जाए। बच्चों का ध्यान रखना.&य ये बात बिधनू निहालपुर गांव में एक निजी स्कूल की टीचर ने सुसाइड नोट पर लिखकर आत्महत्या कर ली।

घटना के समय पति बच्चों को लेने स्कूल गया हुआ था। घर लौटने पर पति ने पत्नी को फंद पर लटका देखा तो तुरंत नीचे उतारकर जीवित होने की उम्मीद पर नर्सिंगहोम ले गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

इंटर कॉलेज में थी टीचर
निहालपुर निवासी संतोष राजपूत की 40 साल की पत्नी प्रियंका रमईपुर स्थित एक इंटर कॉलेज में टीचर थी। तीन दिनों से वह पति की बीमारी का बहाना बनाकर स्कूल नहीं जा रही थी। पति संतोष ने बताया कि कई दिनों से प्रियंका गुमसुम थी। मंगलवार दोपहर वह बच्चों को स्कूल से लेने गए हुए थे। घर लौटा तो कमरे में प्रियंका साड़ी के फंदे पर लटकी हुई थी।

जीवित होने की उम्मीद पर पड़ोसियों की मदद से फंदा खोलकर प्रियंका को पास के नर्सिंगहोम ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।