कानपुर ( ब्यूरो)। शताब्दी नगर में स्थित केडीए ड्रीम्स अपार्टमेंट में अथॉरिटी ने कैम्प लगाया। कैम्प के पहले दिन 89 लोगों के फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और 38 बुक हो जाने का दावा केडीए ने किया है। ये कैम्प 11 अक्टूबर तक चलेगा।
लंबे समय बाद कैम्प
केडीए ने लंबे समय बाद अपने बचे हुए फ्लैट्स को बेंचने के लिए कैम्प की शुरूआत है। इस तीन दिवसीय कैम्प में केडीए ड्रीम्स शताब्दी नगर के 100 फ्लैट बुकिंग का टारगेट रखा है। इससे पहले केडीए वीसी मदन सिंह गब्र्याल सहित अन्य ऑफिसर्स ने अपार्टमेंट का निरीक्षण कर कमियों को को दूर कराया।
तीन दिवसीय कैम्प
बुधवार को तीन दिवसीय कैम्प की शुरूआत केडीए वीसी ने की। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक कैम्प में 200 से अधिक लोग पहुंचे। उन्होंने फ्लैट देखें। कैम्प में ही 89 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। साथ ही 38 फ्लैट कराए। केडीए वीसी मदन सिंह गब्र्याल के मुताबिक कैम्प 11 अक्टूबर तक चलेगा। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कैम्प में केडीए इम्प्लाई मौजूद रहेंगे। लोग फ्लैट देख सकते हैं और पूरी जानकारी ले सकते हैं और बुक भी करा सकते हैं।