- एचबीटीयू प्रशासन ने 13 ब्रांच के लिए 625 बीटेक की सीट आवंटित कीं

- स्टूडेंट्स को तीन जुलाई से रिपोर्ट करना था, लेकिन 2 को ही छात्र आ गए

KANPUR:

एचबीटीयू में एडमिशन प्रॉसेस स्टार्ट हो गया है। ट्यूजडे को टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बीटेक के 20 स्टूडेंट्स ने रिपोर्ट करके एडमिशन करा लिया। इसके अलावा मास्टर ऑफ कम्प्यूटर अप्लीकेशन में भी 3 स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया है। हालांकि इन स्टूडेंट्स को 3 जुलाई से रिपोर्ट करना था, लेकिन स्टूडेंट्स 2 जुलाई को ही यूनिवर्सिटी पहुंच गए। रजिस्ट्रार ने पहल करके इन स्टूडेंट्स की रिपोर्टिग करवा दी।

स्टूडेंट्स ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

एचबीटीयू के रजिस्ट्रार प्रो। डॉ। मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि बीटेक में जेईई मेंस की 2 हजार नेशनल रैंक से लेकर 38 हजार रैंक तक वाले कैंडिडेट्स ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। एडमिशन का पूरा प्रॉसेस ऑनलाइन किया जा रहा है। स्टूडेंट्स को सीट भी आवंटित कर दी गई है। वह ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बीटेक की 13 ब्रांच के लिए 625 स्टू़डेंट्स को सीट आवंटित कर दी गई हैं। इस सीट आवंटन में ईडब्लूएस (गरीब सर्वण स्टूडेंट्स) के लिए भी सीट आवंटित की गई हैं।

लेटरल एंट्री में नो एडमिशन

एचबीटीयू बनने के बाद से लेटरल एंट्री में पाबंदी लग गई है। किसी भी डिप्लोमा होल्डर को एडमिशन नहीं मिल रहा है। पहले लेटरल एंट्री में करीब 35 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता था। टेक्निकल यूनिवर्सिटी बन जाने की वजह से अब डिप्लोमा होल्डर को एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। एचबीटीयू के वाइस चांसलर प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह ने यूपी गवर्नमेंट को लेटर लिखा है। शासन या तो लेटरल एंट्री के लिए कोई डायरेक्शन दे या फिर टेक्निकल यूनिवर्सिटी को एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराने की परमीशन दे। गवर्नमेंट से अभी तक इस प्रपोजल के बारे में कोई दिशा निर्देश एचबीटीयू प्रशासन को नहीं मिला है।

63 ग‌र्ल्स को जनरल केटेगिरी में एडमिशन मिलेगा

29 ग‌र्ल्स को एससी केटेगिरी में एडमिशन मिलेगा

34 ग‌र्ल्स को ओबीसी केटेगिरी में एडमिशन मिलेगा

सीट आवंटन वाले 3 से 6 जुलाई तक रिपोर्ट कर सकेंगे

एचबीटीयू में बीटेक की 13 ब्रांच में 625 सीट्स हैं

एचबीटीयू में एमसीए की ब्रांच में 74 सीट्स हैं