-- सनिगवां में केडीए की जमीन पर कब्जा कर बना लिए गए थे घर
- विरोध के बीच दौड़ा केडीए का बुलडोजन, 16 घर ध्वस्त किए गए
KANPUR: मंडे को सनिगवां में जबरदस्त विरोध के बीच केडीए की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर डिमॉलेशन ड्राइव चलाई। ड्राइव के केडीए की जमीन पर बनाए गए करीब 16 घर ध्वस्त कर दिए। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक खाली कराई गई जमीन की कीमत 20 करोड़ से अधिक है।
डिप्टी सीएम से शिकायत
पिछले दिनों सिटी आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या चकेरी थाना पहुंच गए थे। पब्लिक की शिकायतें सुनने के दौरान भूमाफिया के सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत भी की गई थी। डिप्टी सीएम ने वहां मौजूद ऑफिसर्स से जमीन खाली कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसी कड़ी में मंडे को डिमालेशन ड्राइव चलाई। केडीए व पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया.
लाठियां चटकार भगाया
पुलिस ने लाठियां चटकाकर उन्हें भगाया। घरों में मौजूद लोगों और सामान को निकाला। सबसे अधिक विरोध का सामना ड्राइव के आखिर में करना पड़ा। केडीए के तहसीलदार व्यास नारायण उमराव ने बताया कि ड्राइव के दौरान 10240 स्क्वॉयर मीटर जमीन पर खाली कराई गई। पहले जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के कारण 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है।