कानपुर (ब्यूरो)। सीसामऊ उपचुनाव के लिए जनसभा करने आए सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने बेहद सख्त इंतजाम किए थे। इस वजह से कानुपराइट्स को परेशानी भी उठानी पड़ी। सुरक्षा में तैनात पुलिस ने सीएम के रूट में पडऩे वाले अस्पताल, गेस्ट हाउस, होटल और बड़े शोरूम के भी शटर गिरवा दिए। वहीं रोज कमाने खाने वाले रेहड़ी, पटरी वालों को भी खड़ा नहीं होने दिया। वहीं 200 से ज्यादा दुकानें भी बंद करवा दीं। हर चौराहे पर सीनियर ऑफिसर्स के साथ पुलिस टी मुस्तैद रही।

पांडु नगर आईटीआई ग्राउंड पर सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। यहां से पुलिस ने सीएम की फ्लीट एग्जिट कराई गई और संत नगर चौराहे से चुनावी सभा स्थल के लिए इंट्री हुई। इस बीच रास्ते में दोनों साइड मिलाकर 27 बैरियर लगाए गए थे। हेलीकॉप्टर आने के ठीक पहले टै्रफिक पुलिस और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए थे। जिस तरफ बैरियर खुल रहा था उस तरफ मुंह करके पुलिस कर्मी हर तीन मीटर पर तैनात किए गए थे।

होटल, स्वीट शॉप और रेस्टोरेंट के गिरवा दिए गए शटर

सीएम की फ्लीट के रास्ते पर एक गेस्ट हाउस और तीन हॉस्पिटल के बाहर पुलिस की टीम तैनात की गई थी। गलियों के बाहर चैनल बैरियर और फिर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ थाना पुलिस कर्मी। हाफ रोड पर ब्लैक चारकोल का कारपेट डालकर सड़क के गड्ढे छिपा दिए गए थे। सालों से सड़क के साथ तालमेल न रखने वाले सीवर चैैम्बर के ढक्कन आज सड़क से तालमेल मिलाए थे। ऊंची बिल्डिंग्स पर रूफ टॉप ड्यूटी थी। यहां सुबह से ही ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही थी। शनिदेव मंदिर चौराहे से फ्लीट के अंदर जाने का रास्ता बनाया गया था। जेके मंदिर से दुकानें बंद कराई गई थीं और संत नगर चौराहे तक पुलिस ने लाउड हेलर से कहकर दुकानें बंद करा दीं। गलियां पूरी तरह से सील दिखाई दीं।

सभा खत्म होते ही मची अफरा तफरी

जैसे ही सभा खत्म हुई और सीएम ने मंच छोड़ा, अफरा तफरी मच गई। पुलिस की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई। सीएम की फ्लीड डेस्टिनेशन यानी सेंट्रल पार्क पहुंची ही थी कि ड्यूटी पर तैनात ज्यादातर पुलिसकर्मियों ने अपना ड्यूटी प्वाइंट छोड़ दिया था। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ को इस रास्ते वापस नहीं जाना था। अफरा तफरी का माहौल होने की वजह से निपटने में थाना पुलिस को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी उन दो पहिया वाहन स्वामियों की वजह से हुई जो सीएम की सभा में आने से पहले अपने वाहन कुछ दूरी पर पार्क करके आए थे।