- सर्दी और गलन का प्रकोप, अस्थमा पेशेंट्स की भी बढ़ी मुसीबत
- 32 साल के युवक समेत हार्ट अटैक से 7 की मौत, 5 ने ब्रेन स्ट्रोक से दम तोड़ा
KANPUR:
सर्दी और गलन के असर से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के केस तेजी से बढ़े हैं। थर्सडे को भी इससे 12 लोगों की मौत की सूचना मिली। इनमें से कई ने कार्डियोलॉजी और हैलट इमरजेंसी में दमतोड़ दिया। एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी में थर्सडे सुबह 32 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। टीपी नगर निवासी नितिन को देर रात हार्ट में पेन हुआ परिजन उसे लेकर सुबह कार्डियोलॉजी पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार्डियोलॉजी में लालबंगला को लाल बहादुर (55), फतेहपुर के सूर्याशा(8), शिव कश्यपप(12) ,किदवई नगर के देवांशा(61), नवाबगंज उन्नाव की श्याम सुंदरी (22) और सरसौल के श्याम लाल (70) ने दम तोड़ दिया। वहीं ब्रेन स्ट्रोक से हैलट इमरजेंसी में जाजमऊ के मो। सलीम (62), गुरसहायगंज के मोहित गुप्ता (29) की मौत हो गई। इसके अलावा डिफेंस कालोनी की तस्लीम (40) ने काशीराम ट्रामा सेंटर में दमतोड़ दिया। बिंदकी में रहने वाली सुलोचना (58) की चकेरी के निजी हॉस्पिटल और कोयला नगर के कांचीलाल (72) ने रक्षा विहार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।