कानपुर (ब्यूरो)। बाई इलेक्शन से पहले सीसामऊ असेंबली एरिया के वार्डो को स्ट्रीट लाइट्स की रोशनी से जगमगाने की तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है। पहले चरण में इस असेंबली एरिया के 16 में 10 वार्डों में 40-40 स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी। इसके साथ ही बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक किया जाएगा। 97 लाख रुपये के टेंडर कराए गए है। हालांकि अन्य वार्डों में कार्य नहीं होने से पार्षदों ने पक्षपात का आरोप लगाया है।
पक्षपात का लगाया आरोप
सिटी में हजारों की संख्या स्ट्रीट लाइट बन्द पड़ी हुई है। नगर निगम ने पहले चरण में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड चार, पांच, छह, 15, 20, 32, 37, 49 59 व 81 में 40-40 लाइटें लगायी जा रही है। वहीं विधानसभा क्षेत्र के वार्ड तीन, 71,97 107, 109 और 110 में लाइटें नहीं लगायी जा रही है।
सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट
पार्षद लियाकत अली ने कहा कि उनका वार्ड भी सीसामऊ असेंबली एरिया में आता है। यहां पर भी लाइट खराब पड़ी है। नई लगाई जाए और पुरानी बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइट सही की जाए। एडिश्नल म्यूनिसिपल कमिश्नर अमित भारती ने बताया कि सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी। पहले चरण में 10 वार्डों में कार्य हो रहा है। अभी पांच करोड़ की और स्ट्रीट लाइट्स अन्य वार्डों में लगायी जाएगी।