- पीएम 2.5 का स्तर 397 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंचा
- साल 2021 में वेडनसडे ऐसा दिन रहा जब पीएम 2.5 का स्तर इतना बढ़ा हो
KANPUR: सिटी में पॉल्यूशन का स्तर वेडनसडे को तेजी से बढ़ा। एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्ख्फ् शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर में पीएम ख्.भ् का स्तर मानक से छह गुना ज्यादा फ्97 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। वहीं शाम तक शहर के कई एरियाज में पीएम ख्.भ् का स्तर मानक से 7 गुना से भी ज्यादा हो गया। साल ख्0ख्क् में वेडनसडे ऐसा दिन रहा जब पीएम ख्.भ् का स्तर इतना बढ़ा हो। वह भी तब जब एक दिन पहले ही बारिश होने के चलते पॉल्यूशन कम होने की संभावना जताई जा रही थी।
देश के सबसे पॉल्यूटेड सिटीज-
कानपुर-फ्97
लखनऊ-फ्8फ्
मुजफ्फरपुर-फ्8ख्
पटना-फ्ब्भ्
सिंगरौली-फ्फ्9
आसनसोल-फ्फ्9
सिटी में रात 8.फ्0 बजे सबसे प्रदूषित जगहें-
भैरोघाट चौराहा-भ्00
पीएसी मोड़ चौराहा-ब्ख्8
दीप टाकीज तिराहा-ब्क्9
श्याम नगर चौराहा-फ्90
कोयला नगर-फ्भ्8
मैनावती मार्ग-फ्भ्भ्
नोट- सभी आंकड़े पीएम ख्.भ् के,इसका मानक स्तर म्0 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।