कानपुर (ब्यूरो)। जीटी रोड पर दक्षिणेश्वर मंदिर के पास संडे देर रात रावतपुर से जरीब चौकी की ओर जा रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने ओवरटेक के दौरान कार और दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भाग रहे चालक ने रामादेवी में केस्को की गाड़ी में टक्कर मार दी। परिजनों ने घायलों को कल्याणपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसे से मची अफरा-तफरी

कल्याणपुर लवकुशपुरम निवासी दवा कारोबारी अंकित ङ्क्षसह अपने साथी दिलीप और विकास के साथ रविवार देर रात कार से माल देने जा रहे थे। जीटी रोड पर दक्षिणेश्वर मंदिर के पास ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आकर स्कूटी व बाइक सवार भी घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत फरार हो गया। जहां उसने रामादेवी में त्रिमूर्ति मंदिर के पास केस्को की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसमें कर्मचारी बाल-बाल बच गए। जहां लोगों ने उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई

कर्मचारियों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। कार सवार घायलों को कल्याणपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वरूप नगर पुलिस ट्रक को खींचकर रामादेवी से थाने ले आई। थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।