-आईआईटी से मोतीझील के बीच चल रहे निर्माण कार्य का कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने किया निरीक्षण
- कहा, प्रशासन हर संभव मदद को तैयार, पहले फेज के 9 किमी। रूट पर 35 परसेंट काम पूरा
KANPUR: कमिश्नर ने ट्यूजडे मॉर्निग आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो ट्रैक के निर्माण का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने अफसरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि तय समय पर काम पूरा करने के लिए प्रशासन हर संभव मदद करने को तैयार है। उन्होंने मेट्रो के अफसरों, केडीए और ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ तीन स्थलों पर जाकर मेट्रो ट्रैक निर्माण का जायजा लिया। मेट्रो के पहले फेज का निर्माण कार्य चल रहा है। वर्तमान में एक मेट्रो स्टेशन का आधार भी तैयार हो चुका है जबकि दूसरे मेट्रो स्टेशन का आधार तैयार किया जा रहा है।
लॉकडाउन के कारण
कमिश्नर ने अफसरों के साथ आईआईटी, सीएसए और मेट्रो के लेबर कैंप का निरीक्षण किया। यहां पर कानपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद सिंह ने कमिश्नर को बताया कि पहले फेज के 9 किमी। रूट पर 35 परसेंट काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से काम जरूर प्रभावित हुआ, लेकिन उसको अब कवर करने के प्रयास हो रहे हैं। मेट्रो के निर्माण कार्य से जुड़े अफसरों ने बताया कि वह समयसीमा के अंदर काम को पूरा कर लेंगे।
------------
क्वालिटी से कंप्रोमाइज नहीं
कमिश्नर ने कर्मियों की सुरक्षा के बाबत पूछा तो उन्होंने बताया कि मेट्रो निर्माण कार्य में लगे 1500 मजदूरों और कामगारों को कोविड नियमों का पालन कराने के साथ रहने, भोजन और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था की गई है। बता दें कि मेट्रो के प्रॉयरिटी सेक्शन को जनवरी 2022 तक पूरा कर मेट्रो चालू करने का लक्ष्य है। कमिश्नर ने मेट्रो का कार्य समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।