कानपुर(ब्यूरो)। तकनीकी गड़बड़ी के चलते सैटरडे को कानपुर मेट्रो पर अचानक ब्रेक लग गया। मोतीझील स्टेशन पर मेट्रो रुक कर खड़ी हो गई। वहीं आईआईटी पर दूसरी मेट्रो रुक गई। जिससे अप व डाउन दोनो लाइन पर मेट्रो ट्रेन का संचालन 35 मिनट तक बाधित रहा। यूपीएमआरसी इंजीनियरों ने फाल्ट को मैनुअली तरीके से ठीक किया। जिसके बाद मेट्रो ट्रेनें चल सकीं।

10.20 से 10. 55 तक
यूपीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक सुबह 10.20 बजे मोतीझील स्टेशन पर आईआईटी जाने वाली मेट्रो प्वाइंट पर तकनीकी खराबी आने पर खड़ी हो गई। इस दौरान उसमें कोई यात्री सवार नहीं था। रावतपुर स्टेशन पर आईआईटी जाने के लिए मेट्रो का इंतजार कर रहे रमेश वर्मा ने बताया कि वह 10.20 बजे टिकट लेकर स्टेशन पर पहुंचे थे। स्टेशन पर लगभग 10.55 पर मेट्रो आई। इस दौरान आईआईटी से मोतीझील जाने की ओर भी मेट्रो नहीं आई।

सब कुछ ऑटोमैटेड
मेट्रो के इंजीनियर्स के मुताबिक, मेट्रो के परिचालन, सुरक्षा आदि सब कुछ आटोमेटेड है। किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी आने पर ट्रेन जहां होती है वहीं पर रुक कर खड़ी हो जाती है। ट्रैक पर प्वाइंट लगे होते हैं। जो मेट्रो के परिचालन में मदद करते हैं। जैसे-जैसे मेट्रो क्रास होती है प्वाइंट उसकी जानकारी अगले प्वाइंट को भेजते हैं। किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी जैसे सिग्नल में खराबी आने पर वह मेट्रो को वहीं पर रोक देते हैं। इस दौरान ड्राइवर अगर चलाना भी चाहे तो नहीं चला सकता हैै। इंजीनियरों ने बताया कि प्वाइंट को जैसे-जैसे मेट्रो पार करती है वैसे-वैसे रीङ्क्षडग बदलती जाती है और आगे की लाइन साफ होती जाती है।