कानपुर (ब्यूरो)। सिटी में एकबार फिर स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी तेज हो गई। 5 हजार थ्री फेज स्मार्ट मीटर आ गए हैं, इन्हें कल्याणपुर स्थित कम्पनी के वेयर हाउस में रखा गया है। वहीं 10 हजार स्मार्ट मीटर नेक्स्ट मिल जाने का दावा किया जा रहा है। इधर पुराने इलेक्ट्रिसिटी मीटर की जगह इन्हें लगाने की प्लानिंग में केस्को ऑफिसर्स जुटे हुए। अबकि आम्र्ड सर्विस केबल संग स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिससे कन्ज्यूमर बिजली चोरी न कर सके। पुराने कनेक्शन में आम्र्ड केबल संग फ्री में स्मार्ट मीटर बदले जाएंगे, यानि कि कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। नए कनेक्शन में भी मौजूदा समय की तरह यूपीपीसीएल के तय रेट पर ही मीटर कॉस्ट ली जाएगी।
1.56 लाख लग चुके हैं
सिटी में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का सिलसिला वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। एक प्राइवेट कम्पनी के जरिए 1.56 लाख स्मार्ट मीटर लगवाए थे। हालांकि पिछले वर्ष यह कांट्रैक्ट खत्म हो गया था। इसके बाद स्मार्ट मीटर लगना बन्द हो गए थे।
अब रिवैम्प्ड स्कीम में
अब सेंट्रल गवर्नमेंट की रिवैम्प्ड स्कीम के तहत करीब 6.32 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। प्रोजेक्ट यूपीपीसीएल और सेंट्रल गवर्नमेंट से पास हो चुका है। इसमें सिंगल व थ्री फेज, डीटी व फीडर आदि स्मार्ट मीटर शामिल हैं। लेकिन स्मार्ट मीटर को लेकर खींचतान के चलते यह प्रोजेक्ट लेटलतीफी का शिकार हो गया। हालांकि अब टेंडर हासिल करने वाली कम्पनी ने स्मार्ट मीटर की सप्लाई शुरू कर दी है।
कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं
फिलहाल 15 हजार स्मार्ट मीटर हैं, जिनमें से 5 हजार थ्री फेज स्मार्ट मीटर मिल चुके हैं। हालांकि इसबीच सिटी में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन की संख्या 7.30 लाख के पार हो चुकी है। इनमें रेजीडेंशियल, कामार्शियल, इंडस्ट्रियल आदि कनेक्शन शामिल हैं। इन सभी कनेक्शंस को स्मार्ट मीटर से लैस किया जाएगा। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक पुराने कनेक्शन में सर्विस केबल व मीटर बदलने का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। फ्री में ही आम्र्ड सर्विस केबल संग स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगें। कुल मिलाकर 582 करोड़ रुपए से अधिक एडवांस स्मार्ट मीटरिंग वर्क के लिए अवार्ड हुआ है।
15 सितंबर को
केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक फीडर व डीटी (डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर) स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 15 सितंबर से कन्ज्यूमर्स के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। अब पहला थ्री फेज स्मार्ट केस्को एमडी के सरकारी बंगले में लगाने की तैयारी है। जानकारों का कहना है कि इसके पीछे मकसद है कि अन्य केस्को इम्प्लाई व ऑफिसर और गवर्नमेंट डिपार्टमेंट स्मार्ट मीटर लगवाने से आनाकानी या विरोध न करें।
नहीं होगी समस्या
पहले टू जी स्मार्ट मीटर लगाए थे, जिनमें सबसे बड़ी समस्या कनेक्टिविटी की थी। रिचार्ज करने में समस्या के अलावा सबसे ज्यादा परेशानी डिसकनेक्शन के बाद रीकनेक्शन में होती थी। जिसके कारण कई-कई घंटों तक लोगों की बिजली गुल रहती थी। अभी तक इनमें शिकायतें बरकार है। केस्को ऑफिसर्स का दावा है कि नए स्मार्ट मीटर 4 जी है। इसमें पहले की तरह कनेक्टिविटी की समस्या नहीं होगी।