कानपुर (ब्यूरो)। केडीए की महावीर नगर एक्सटेंशन, कालपी नगर, चन्द्र नगरी-3, हाईवे सिटी आदि में रहने वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है। केडीए ने अपनी ये स्कीम्स नगर निगम को हैंडओवर कर दी है। इसके साथ इन स्कीम में डेवलपमेंट वक्र्स के लिए 26.1435 करोड़ रुपए भी केडीए ने नगर निगम को दिए हैं। इससे आने वाले दिनों में खस्ताहाल रोड, फुटपाथ व पार्क के अलावा ड्रेनेज प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा नगर निगम की स्ट्रीट लाइट्स, सफाई आदि सुविधाएं भी मिलने लगेंगी।
12 जून को डेवलपमेंट वक्र्स के लिए टेंडर
मंडे को कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें डीएम राकेश कुमार सिंह, केडीए वीसी मदन गब्र्याल, म्यूनिसिपल कमिश्नर शिवशरणप्पा आदि थे। मीटिंग के दौरान केडीए ऑफिसर्स ने नगर निगम को 26.14 करोड़ रूपए की धनराशि दी।
इस धनराशि से नगर निगम महावीर नगर एक्सटेंशन, ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1 व 3, कालपी नगर, चन्द्र नगरी पार्ट-3, हाईवे सिटी में होने वाली रोड, फुटपाथ, पार्क, ड्रेनेज आदि कार्य कराएगा। कमिश्नर ने सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है। इन कार्यो के लिए 12 जून को टेंडर भी कॉल किए जाएंगे।
ये केडीए हाउसिंग स्कीम होंगी हैंडओवर
नगर निगम जोन पांच को
महावीर नगर विस्तार व ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 व 3, कालपी नगर
नगर निगम जोन दो को
चन्द्र नगरी पार्ट-3,हाईवे सिटी नियर काशीराम स्कीम