- साल 2019 में कानपुर में 492 लोगों ने अलग अलग कारणों से दे दी अपनी जान, अनएंप्लाएमेंट के कारण चार गुना सुसाइड बढ़े
-करियर की टेंशन और फैमिली प्रॉब्लम्स जान देने की सबसे बड़ी वजहें, खुदकुशी करने वालों में 65 परसेंट पुरुषों की संख्या
KANPUR: डिप्रेशन के चलते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने का मामला इस समय देश में सुर्खियों में है। लेकिन, यह डिप्रेशन देश के लाखों लोगों की जिंदगी का सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है। जिंदगी में बढ़ती टेंशन के कारण लोग खुद अपनी जान के दुश्मन बन रहे हैं। बेरोजगारी, घरेलू कलह, बीमारी, आर्थिक तंगी से परेशान होकर लोग जान देने पर मजबूर हो रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि अलग-अलग कारणों से होने वाला डिप्रेशन और स्ट्रेस पूरे यूपी में सबसे ज्यादा कानपुर में जान ले रहा है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की 2019 की ताजा रिपोर्ट के आंकड़े बता रहे हैं। जिसके मुताबिक पूरे यूपी में कानपुर में लोग सबसे ज्यादा जान दे रहे हैं।
घरेलू कलह भी अहम कारण
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साले कानपुर में 492 लोगों ने अलग अलग कारणों से अपनी जान दे दी। चौंकाने वाली बात यह भी है कि बेरोजगारी कानपुर में आत्महत्या करने की दूसरी सबसे बड़ी वजह है। 24 लोगों ने सिर्फ अनइंप्लायमेंट के चलते अपनी जान दे दी। इससे पहले वर्ष 2018 में 6 लोगों ने अन इंप्लॉयमेंट की वजह से सुसाइड किया था। वहीं घरेलू कलह की वजह से भी कानपुर में लोग सबसे ज्यादा जान दे रहे हैं। घरेलू कलह के कारण रोजाना किसी ने किसी एरिया से सुसाइड की खबर आती है।
पुरुष नहीं जताते तकलीफ
कानपुर में सुसाइड के आंकड़े यूपी के दूसरे बड़े शहरों के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। कानपुर के बाद सबसे ज्यादा सुसाइड लोगों ने लखनऊ में किए। वहीं बीते दो साल के आंकड़ों को कंपेयर करें तो सुसाइड करने वालों की संख्या बढ़ी है। महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा सुसाइड कर रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, पुरुष अपनी समस्याओं और तकलीफों को जाहिर नहीं होने देते लेकिन अंदर ही अंदर उनकी स्थिति खराब होती चली जाती है कि वो सुसाइड जैसा कदम उठा लेते हैं।
----------------------------
यूपी में इन शहरों में सबसे ज्यादा सुसाइड
सिटी- 2019- 2018
कानपुर-492-480
लखनऊ-254-263
गाजियाबाद-132-183
आगरा-129-113
वाराणसी-49-27
मेरठ-38-6
प्रयागराज-31-0
--------------
कानपुर का डाटा-
2019 में कुल सुसाइड- 492
कितने पुरुषों ने दी जान - 322
कितनी महिलाओं ने दी जान- 170
--------------------
सुसाइड की वजहें और जान देने वालों की संख्या
फैमिली प्रॉब्लम्स- 430
पुरुष-263
महिलाएं-167
---------
अनइंप्लायमेंट- 24
पुरुष-24
महिलाएं-0
--------------
एग्जाम्स में फेल होना-7
पुरुष-5
महिलाएं-2
-------------
शादी से जुड़ी वजहें-13
पुरुष-9
महिलाएं-4
---------
दहेज-13
पुरुष-9
महिलाएं-4
-----
लवअफेयर-5
पुरुष-2
महिलाएं-3
अन्य वजहें- 5
पुरुष-4
महिलाएं-1
-----------------