- एक्यूआई में कानपुर में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन, पीएम 2.5 का स्तर 390 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंचा

KANPUR: सिटी में थर्सडे को आबोहवा देश में सबसे ज्यादा जहरीली रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर देश का सबसे पॉल्यूटेड सिटी बना। 116 शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर में पीएम 2.5 का स्तर 390 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। जो मानक से 6 गुना से भी ज्यादा रहा। सिटी में पॉल्यूशन का स्तर बीते दो दिनों से ही 400 माइक्रोग्राम के खतरनाक स्तर से नजदीक है। वहीं शहर के कई इलाकों में लगे एनवायरमेंटल सेंसर्स का आंकड़े और भी ज्यादा खतरनाक रहे।

लेवल सीवियर स्टेज में

सिटी में कई जगहों पर पॉल्यूशन का लेवल सीवियर स्टेज में जा पहुंचा। पॉश इलाका माने जाने वाले भैरोघाट चौराहे पर लगे सेंसर में शाम 7 बजे पीएम 2.5 का लेवल 433 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। इसके अलावा गंगा ब्रिज, श्याम नगर चौराहा, मैनावती मार्ग, पीएसी मोड़, दीप टाकीज तिराहे पर भी पीएम 2.5 का स्तर 400 के स्तर से ऊपर रहा।

देश के सबसे पॉल्यूटेड सिटीज

कानपुर-390

लखनऊ-375

ग्वालियर-340

बुलंदशहर-331

धौरहरा-329

आंकड़े सीपीसीबी एक्यूआई के,पीएम 2.5 का मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।

एनवायरमेंटल सेंसर्स का शाम 7 बजे का डाटा

चकेरी स्टेशन रोड- 396

सचान गेस्ट हाउस चौराहा-348

कोयला नगर- 385

मरियमपुर-330

स्टील प्लांट तिराहा-355

ग्रीनपार्क चौराहा- 326

यादव मार्केट चौराहा-345

भैरोघाट चौराहा-433

दीप टाकीज तिराहा-439

पीएसी मोड़ चौराहा-422

मैनावती मार्ग-447

कानपुर गंगा ब्रिज- 453

घंटाघर चौराहा-344

विजय नगर चौराहा-329

श्याम नगर चौराहा-419