18 नए पॉजिटिव, आंकड़ा 254 पहुंचा, कोरोना के प्रकोप में लखनऊ से आगे निकला कानपुर, आगरा के बाद सबसे ज्यादा केस कानपुर में
।
KANPUR: यूपी में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप आगरा के बाद अब कानपुर में ही है। संडे को 18 नए कोरोना पॉजिटिव केसेस मिलने के बाद कानपुर में कोरोना पेशेंट्स की संख्या बढ़ कर 254 हो गई। इसी के साथ कानपुर वायरस स्प्रेड के मामले में लखनऊ से आगे हो गया है। संडे को जिन 18 नए केसेस की पुष्टि हुई। उसमें एक बुजुर्ग महिला की तीन दिन पहले मौत हो चुकी है। जबकि कुलीबाजार की एक 75 साल की महिला का हैलट के कोविड आईसीयू में ट्रीटमेंट चल रहा है। सीएमओ डॉ। अशोक शुक्ला ने 18 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि की। साथ ही कहा कि ज्यादातर पेशेंट्स की हालत सही है। इनमें से कुछ को जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा।
रामा में भर्ती होंगे कोरोना पेशेंट
सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स के ट्रीटमेंट के लिए मंडे से रामा मेडिकल कॉलेज में भी एडमिशन शुरू हो जाएगें। यहां पर 120 बेड की आइसोलेशन फैसेलिटी तैयार कर ली गई है। इसके अलावा सिटी में क्वारानटीन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूल सैंपलिंग में 600 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं।
---------------------------------
कोरोना डाटा
कुल पॉजिटिव पेशेंट- 254
नए पेशेंट- 18
मौत- 5
सही हुए- 20
एक्टिव केस- 229
---------------
प्राइवेट हॉस्पिटल्स में होगा इलाज
संडे को सीएमओ, आईएमए और नर्सिग होम एसोसिएशन की एक मीटिंग हुई। जिसके बाद तय हुआ कि अब चिकित्सा सुविधाओं को दोबारा खोला जाएगा। 17 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इमरजेंसी सेवाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही इंफेक्शन कंट्रोल पर भी खास ध्यान देना होगा। सीएमओ ने बताया कि कंट्रोल रुम नंबर 2333810 पर कॉल करके चिकित्सा संबंधी हर परेशानी का समाधान ले सकते हैं। प्रेगनेंट महिलाओं को टेस्टिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।