कानपुर(ब्यूरो)। आईआईटी कानपुर ने इनोवेशन करने में देश में अपना डंका बजा दिया है। मंडे को मिनिस्टी आफ एजूकेशन की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में इनोवेशन कैटेगरी में आईआईटी कानपुर को देश में पहला स्थान मिला है। इस कैटेगरी में पहली बार रैंकिंग को जारी किया गया है। इसमें देश के 10 इंस्टीट्यूट्स को रखा गया है।

ओवरआल कैटेगरी मेें पांचवी रैैंक

इसके अलावा इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी को चौथी और ओवरआल कैटेगरी मेें पांचवी रैैंक मिली है। साल 2022 मेें जारी रैैंकिंग में भी आईआईटी ने इंजीनियरिंग और ओवरआल कैटेगरी में यहीं रैैंक पाई थी। इनोवेशन में पहली रैैंक आने पर डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने ट्वीट करके खुशी को जाहिर किया और शुभकामनाएं दी।

सिटी के दो इंस्टीट्यूट
एनआईआरएफ की रैंकिंग में इस बार सिटी के दो इंस्टीट्यूट्स ही अपनी जगह बना पाएं है। आईआईटी और सीएसए ने एनआईआरएफ में अपनी जगह बनाई है। इन दोनों इंस्टीट्यूट्स के अलावा सिटी में गवर्नमेंट, एडेड और प्राइवेट को मिलाकर 20 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट है। जो कि एनआईआरएफ में अपनी जगह बना पाने में नाकाम रहे हैैं।

आईआईटी कानपुर की कैटेगरी वाइस रैैंक

इनोवेशन - 01
ओवरआल - 05
इंजीनियरिंग - 04
मैनेजमेंट - 04
रिसर्च - 106
------------------

एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट्स में सीएसए का स्टेट मेें दूसरा और देश मेें 30वां स्थान
एनआईआरएफ की ओर से जारी रैैंकिंग में एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट्स की कैटेगरी मेें चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) ने देश में 30वां और स्टेट में दूसरा स्थान पाया है। सीएसए के डॉ। विजय यादव ने बताया कि सीएसए में एजूकेशन के साथ साथ स्टेट का पहला एग्री बिजनेस स्टार्टअप और इंक्यूबेशन सेंटर, सीएसए कैंपस में ही है। जहां पर स्टूडेंट्स को एग्री स्टार्टअप कराए जाते हैैं। मीडिया प्रभारी डॉ। खलील खान ने बताया कि रैैंकिंग पाने में हर डिपार्टमेंट का अपना अलग अलग योगदान है। रिसर्च, इनोवेशन, एजूकेशन, प्लेसमेंट, एक्सटेंशन और वैरायटी डेवलपमेंट के चलते सीएसए को यह रैैंक मिली है। सीएसए के नव नियुक्त वीसी प्रो। आनंद कुमार सिंह ने भी सीएसए को रैैंकिंग लाने पर बधाई दी।