कानपुर (ब्यूरो)। घंटी बजते ही महिला जिला अस्पताल के नए संचालित प्राइवेट वार्ड में मदद के लिए तत्काल स्वास्थ्य कर्मी पहुंचेंगे। प्राइवेट वार्ड के वातानुकूलित प्रत्येक कक्ष में एक स्विच और प्रसव कक्ष के नर्सिंग कक्ष में पैनल लगाया गया है। यह व्यवस्था मुख्य चिकित्साधीक्षिका डा। वंदना ने मरीजों को विधिवत उपचार देने और देखरेख के लिए प्रदान की है।

मरीज-तिमारदार बेहद खुश

बिना दौड़ भाग किए स्वास्थ्य कर्मियों के पहुंचने से मरीज व स्वजन इस व्यवस्था से काफी खुश नजर आ रहे हैं। महिला जिला अस्पताल में निजी अस्पतालों की तरह एयरकंडीशंड प्राइवेट वार्ड की व्यवस्था की गई है जिसका शुभारंभ भी जिलाधिकारी नेहा जैन कर चुकीं हैं।

प्राइवेट वार्ड सुविधाओं से लैस
प्राइवेट वार्ड बड़े अस्पतालों की तरह सुविधा से सुसज्जित किए गए हैं। मरीज को किसी प्रकार की परेशानी होने पर डाक्टर या स्वास्थ्य कर्मी की मदद के लिए विशेष अलार्म (घंटी) की सुविधा प्रदान की गई है। मरीज के बटन दबाते ही नर्सिंग कक्ष में लगाए गए पैनल में घंटी बजने लगेगी और किस कक्ष में जरूरत है उसका नंबर भी स्क्रीन पर दिखने लगेगा। तत्काल स्वास्थ्य कर्मी वार्ड में पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगे।

मंडे से हो गया एक्टिवेट
मंडे से प्राइवेट वार्ड सुविधाएं एक्टिवेट भी हो गई हैं। सुविधाजनक आधुनिक व्यवस्था की खूबियां जानकार मरीज और स्वजन ने खुशी जताई। बहू का प्रसव कराने आई सियादुलारी, रजनी देवी ने बताया कि इस सुविधा से अब बार बार सीढिय़ां चढऩे से मुक्ति मिल जाएगी वरना जाकर कर्मी बुलाना पड़ता था।
-------
कोट
अचानक किसी मरीज को जरूरत पडऩे पर तत्काल डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी की उपलब्धता समस्या थी। इसका समाधान खोजा और सुविधा प्रदान कर दी है। अब मरीज को एक बटन दबाना है और स्वास्थ्य कर्मी उनके पास मौजूद होंगे। कर्मियों ने किसी प्रकार की लापरवाही की तो कार्रवाई होगी।
डॉ। वंदना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक