कानपुर (ब्यूरो)। वैक्सीनेशन होने से बचे बच्चों के हेल्थ बेनीफिट के लिए अब गार्जियन खुद से यूविन पोर्टल पर बच्चे का नाम वैक्सीनेशन लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं। जिससे उन्हें नजदीकी सेंटर पर वैक्सीनेशन की फैसिलिटी के साथ समय पर वैक्सीनेशन के लिए अलर्ट की फैसिलिटी भी मिलेगी।
21683 बच्चों का वैक्सीनेशन
सीएमओ डा। आलोक रंजन ने बताया कि यूविन पोर्टल पर गार्जियन अपने बच्चे की डिटेल दर्ज करा सकते हैैं। बताया कि यूविन पोर्टल के जरिए जिले में 13602 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। इन सत्र स्थलों पर शून्य से एक वर्ष के 46498 और एक वर्ष से अधिक उम्र के 21683 बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। गर्भवती महिलाओं को भी यूविन पोर्टल के जरिए ही वैक्सीनेशन की फैसिलिटी दी जा रही है।
सभी मानकों में सुधार
जिले में अब तक 20111 गर्भवती को इस पोर्टल के जरिए टीका लगाया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। यूबी ङ्क्षसह ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर (एसएमओ) हेमंत अधिकारी का कहना है कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में टीकाकरण के सभी मानकों में सुधार आया है।