कानपुर (ब्यूरो)। जीटी रोड स्थित पांच नंबर गुमटी मार्केट में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो की वजह से अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट भी शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक ठप रहा। जिसकी वजह से सैटरडे को रेलवे ने कानपुर-बिठूर मेमू कैंसिल करने के अलावा कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस व कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस को मंधना में शार्ट टर्मिनेट किया गया। यानी यह दोनों ट्रेनें मंधना से कानपुर अनवरंगज के बीच सैटरडे को कैंसिल रही। लिहाजा इन ट्रेनों से कानपुर आने वाले पैसेंजर्स को मंधना स्टेशन में उतर लोकल ट्रांसपोर्ट से अपने गंतव्य को जाना पड़ा।
कालिंदी दो घंटे देरी से रवाना
पीएम के प्रोग्राम की वजह से अनवरगंज स्टेशन से डेली शाम 6.33 बजे रवाना होने वाली कालिंदी एक्सप्रेस सैटरडे को अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देरी से भिवानी के लिए रवाना की गई। ट्रेन की लेटलतीफी की वजह से सैकड़ों पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कानपुर अनवरगंज स्टेशन एसएस के मुताबिक सैटरडे दोपहर में ब्लॉक लगने से पहले लास्ट ट्रेन फर्रुखाबाद पैसेंजर्स अनवरगंज से दोपहर 3.40 बजे रवाना की गई है। जिसके बाद से रात 9 बजे तक ब्लॉक लगा दिया गया था।
आरपीएफ ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
ट्रेनों की लेटलतीफी व शार्ट टर्मिनेट की वजह से कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट के सैकड़ों पैसेंजर्स परेशान हुए। पैसेंजर्स पैनिक न हों, इसके लिए प्लेटफार्म पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को पहले से तैनात कर रखा था। अनवरगंज स्टेशन आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव ने बताया कि ब्लॉक की वजह से प्लेटफार्म पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई थी।