कानपुर(ब्यूरो)। लखनऊ का एक हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। अपने प्रेमी से कानपुर मिलने आई अमीनाबाद निवासी इंजीनियरिंग स्टूडेंट हर्षिता दो दिन से लापता है। दोनों मोबाइल बंद हैं, लिहाजा परिजनों के साथ कानपुर शहर आई पुलिस ने प्रेमी और युवती की तलाश शुरू की। हर्षिता के पिता सचिवालय में सेकेंड क्लॉस ऑफिसर हैं। इसी वजह से कानपुर और लखनऊ की पुलिस एक संयुक्त ऑपरेशन में सर्विलांस टीम के साथ जुटी है। पुलिस सूत्रों की माने तो लखनऊ के एक बड़े पुलिस अधिकारी हर घंटे की अपडेट ले रहे हैं।
शनिवार शाम किताबें लेने के लिए कहकर निकली थी हर्षिता
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमीनाबाद निवासी अधिकारी की बेटी हर्षिता निजी संस्थान से इंजीनियरिंग कर रही है। शनिवार को हर्षिता अपनी मां से बुक्स लेने जाने के लिए कहकर कार से निकली थी। ड्राइवर को गाड़ी समेत उसने लखनऊ के चौक थानाक्षेत्र से वापस कर दिया था। कुछ देर बाद घर आने को कहा था। ड्राइवर गाड़ी लेकर घर पहुंचा और उसने परिवार को हर्षिता की कुछ देर बाद आने की जानकारी दी।
शनिवार शाम 8:30 से बंद हो गया मोबाइल
इसके तुरंत बाद परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की तो हर्षिता का फोन स्विच ऑफ था। मामला हाई प्रोफाइल था लिहाजा लखनऊ के कई थानों की पुलिस गुपचुप तरीके से हर्षिता की तलाश करने में जुट गई। मोबाइल की लास्ट लोकेशन आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर मिली। जब मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला कि हर्षिता ने 8:25 पर कानपुर के काकादेव में एक हॉस्टल में रहने वाले युवक से बात की थी। जानकारी करने पर पता चला कि इस साउथ इंडियन युवक का नाम हरि रत्ना है। पुलिस के छापेमारी की तो उक्त युवक भी मौजूद नहीं था।
हरि रत्ना की मोबाइल लोकेशन मिली अहमदाबाद
अब पुलिस ने दोनों मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने का काम शुरू किया तो हरि रत्ना की मोबाइल की लास्ट लोकेशन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मिली। पुलिस ने अहमदाबाद पुलिस और सीआईएसएफ की मदद से एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किए, लेकिन तीन दिन बाद भी दोनों का पता नहीं चल सका है। मंगलवार को काकादेव के कई हॉस्टल में लखनऊ और कानपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर साउथ इंडियन लोगों से हरिरत्ना की जानकारी की।
लखनऊ कमिश्नरेट से हेल्प मांगी गई थी, उन्हें काकादेव थाने भेज दिया गया है। आगे क्या मामला है, जानकारी लेने के बाद बता पाऊंगा।
बीपी जोगदण्ड, पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर