कानपुर (ब्यूरो)। घर से शौच के बहाने निकली किशोरी एक युवक के यहां चली गई और बुधवार सुबह उसका शव ट्रांसमिशन लाइन के पोल पर दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। देररात किशोरी का भाई पीछा करते हुए पहुंचा पर किशोरी युवक के घर में घुस गई थी। कशोरी के भाई ने दो सगे भाइयों संग तीन अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया। मुकदमा हुए बिना शव उठाने से इन्कार कर दिया। मंगलपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया है। घटना मंगलपुर के सिमरियापुरवा गांव की है।
भाई ने छिना मोबाइल
शांति नगर जलिहापुर गांव निवासी किसान मोहम्मद की 17 वर्षीय महविश मंगलवार रात 10 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली तो लापता हो गई। काफी देर तक न आई तो स्वजन ङ्क्षचतित हुए। महविश के भाई आलम ने बताया कि इसके बाद पता चला कि महविश को भरथू निवासी दिलशाद व उसका भाई खलिल दो तीन अज्ञात लोगों के साथ ले गया है। इसके बाद वह अपने परिवार संग उसके घर गया तो वह लोग गाली देने लगे। वहीं खड़ी बहन से आलम ने मोबाइल फोन छीन लिया तो वह भागकर दिलशाद के घर के अंदर चली गई.बुलाने पर नहीं आई तो वह अपने घर वापस आ गया।
भाई के तहरीर पर मकुदमा दर्ज
बुधवार सुबह समरियापुरवा गांव के अमर ङ्क्षसह के खेत में लगे ट्रांसमिशन लाइन के पोल पर महविश का शव दुपट्टे के फंदे से लटका मिला.इस पर रोना पीटना मच गया। मंगलपुर पुलिस ने छानबीन की और जानकारी ली। आलम का आरोप है कि दिलशाद व खलिल के साथ ही तीन अज्ञात लोगों ने हत्या कर उसका शव लटका दिया है.उसने मांग रख दी कि पहले मुकदमा किया गया जाए तभी शव उठने देगा.पुलिस ने मनाने का प्रयास किया पर असफल रहे। प्रभारी एसओ मंगलपुर यतेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि दिवंगत के भाई की तहरीर के आधार पर हत्या, अपहरण, साक्ष्य छिपाने की धाराओं में आरोपितों पर मुकदमा किया गया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चलेगा उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।