कानपुर (ब्यूरो)। चोरी की स्कूटी से महिला का मोबाइल लूटकर भागे युवक को लोगों ने पीछाकर दबोच लिया और पीटकर रतनलाल नगर चौकी पुलिस को सौंप दिया। हांलाकि महिला मामले में मुकदमा दर्ज कराने से इन्कार कर रही हैं। पुलिस अब स्कूटी ओनर का पता लगाकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।
मां से मिलने जा रही थी
बर्रा छह निवासी मधू जुनेजा ने बताया कि बेटे-बेटियों की शादी हो चुकी है। पति के निधन के बाद वह अब मथुरा वृदावन स्थित बांके बिहारी के आश्रम में रहती हैं। सैटरडे को वह बच्चों से मिलने के लिए आई थीं। बहू से जानकारी मिली थी कि मां की तबीयत खराब है। इस पर उनसे मिले दबौली जा रही थीं। तभी स्कूटी सवार युवक मोबाइल लूटकर भागा। यह देखकर लोगों ने उसका पीछाकर पकड़ लिया और पकडक़र पीटा।
स्कूटी ओनर का पता लगा रही पुलिस
युवक ने अपना नाम मूलरूप से कानपुर देहात के सिकंदरा हरियरपुर गांव निवासी अमन कटियार बताया। वह करीब डेढ़ साल से पनकी स्थित मसाला फैक्ट्री में दोस्त के साथ काम करता था और उसके ही घर बर्रा आठ में रहता था,लेकिन दोस्त कुछ समय पहले काम छोडक़र अपना बांस बल्ली का कार्य देखने लगा। आरोप है कि चार दिन पहले उसी ने गुजैनी मायापुरम बस्ती के पास नहर किनारे से स्कूटी चुराई थी। रतनलाल नगर चौकी प्रभारी अरङ्क्षवद मिश्रा ने बताया कि स्कूटी के ओनर का पता किदवई नगर निवासी के रुप में जानकारी हुई है। पुलिसकर्मियों को भिजवाकर सत्यापित करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।