कानपुर (ब्यूरो)। चमनगंज स्थित एक विवाह समारोह स्थल में हर्ष फायङ्क्षरग के वीडियो वायरल के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है। उसे नोटिस देकर बयान देने के लिए बुलाया गया है।

पिछले दो दिनों ने इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक विवाह समारोह स्थल में एक व्यक्ति फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि ये वीडियो चमनगंज स्थित शहनाई गेस्ट हाउस का है।

लाइसेंसी शस्त्र निरस्तीकरण के लिए भेजेंगे रिपोर्ट

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि ये गेस्ट हाउस जमशेद अनवर का है और गोली चलाने व्यक्ति जमशेद अनवर ही है। जांच के बाद सामने आया है कि जमशेद के पास दो लाइसेंसी शस्त्र हैं। फिलहाल वह शहर से बाहर है, इसीलिए उससे पूछताछ नहीं हो सकी है। बयानों के लिए उसे नोटिस जारी किया गया है। फिलहाल जो वीडियो वायरल है, उससे साफ लगा रहा है कि यह लाइसेंसी शस्त्र नियमावली का उल्लंघन है। बयान होने के बाद शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जाएगी।