कानपुर (ब्यूरो)। शौक पूरे करने के लिए मोबाइल लूटने और नेपाल भिजवाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किदवई नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों के पास से 2950 रुपये और बाइक बरामद हुई है। इनमें एक दिवंगत रिटायर्ड फौजी का भी बेटा है। पुलिस ने तीनों को शनिवार को जेल भेजा है।

सर्विलांस टीम की मदद से

किदवईनगर थाना प्रभारी ने बताया कि किदवई नगर के ब्लाक निवासी दीपक ङ्क्षसह से पांच जून की शाम बाइक सवार तीन युवकों ने मोबाइल लूट लिया था। सीसी कैमरे जांचने पर बाइक में नंबर प्लेट नहीं दिखी। पुलिस टीम ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से तीनों लुटेरों को देर रात किदवई नगर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान चकेरी चिश्ती नगर निवासी आकिब, राजीव नगर निवासी चांद खान उर्फ चंदू और सलमान के रूप में हुई है। सलमान के पिता नसीर अहमद रिटायर्ड फौजी थे। पूछताछ में आकिब और चांद ने जूही, हनुमंत विहार और बर्रा में मोबाइल लूट की भी घटना कबूली। इसके बाद, एक साथी की मदद से मोबाइल को बेच दिया गया, जिन्हें नेपाल भेजा गया है।