कानपुर (ब्यूरो)। रावतपुर स्थित ङ्क्षप्रस ब्वायज हास्टल में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे 29 साल के कुलदीप सोलंकी निवासी भुजपुरा सिढ़पुरा जिला कांसगंज ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। फैमिली मेंबर्स के अनुसार सिविल सेवा का इंटरव्यू देने के बाद भी सिलेक्शन नहीं होने पर डिप्रेशन में चलने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। कासगंज के भुजपुरा निवासी विजय पाल किसान है। उनके परिवार में पत्नी कमला और दो बेटे कुलदीप और संदीप है। संदीप ने बताया कि बड़े भाई कुलदीप ने एनआईटी लखनऊ से बीटेक की पढ़ाई की थी। जिसके बाद नौकरी करने की बजाय वह बीते तीन सालों से कानपुर में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान वह रावतपुर स्थित ङ्क्षप्रस ब्वायज हास्टल में रहते थे।

ये है फैमिली का दावा
परिवार वालों ने दावा किया कि इस बार कुलदीप ने सिविल सेवा की परीक्षा में प्री और मेन्स निकालने के बाद इंटरव्यू भी दिया था। लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। जिसके बाद से वे डिप्रेशन में चल रहे थे। ट्यूजडे को उन्होंने हॉस्टल के कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी हालत बिगडऩे पर साथी छात्रों ने उन्हें एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने अशोक कुमार सरोज ने बताया कि छात्र के फैमिली मेंबर्स से बातचीत करने पर डिप्रेशन की वजह से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।