कानपुर (ब्यूरो)। सरवनखेड़ा : गजनेर बहबलपुर गांव के पास मालगाड़ी से कटकर प्रेमी युगल ने जान दे दी। दोनों के परिवार शादी का विरोध कर रहे थे, इसके चलते दोनों शनिवार सुबह बहाने से घर से निकल आए थे। स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे लेकिन उनको खोज पाते उससे पहले जान दे दी। सीओ व फोरेंसिक टीम ने जांच की।
एक साल से प्रेम प्रसंग
घाटमपुर के काटर गांव निवासी पवन पांडेय का 18 वर्षीय पुत्र मोहित पांडेय व मूसानगर लेवामऊ गांव के ङ्क्षटकू सविता की 17 वर्षीय पुत्री मुस्कान के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को मोहित राशन लेने के बहाने व मुस्कान स्कूल फीस जमा करने के बहाने घर से निकल आई थी और वापस नहीं गए। रविवार सुबह बहबलपुर गांव के पास दोनों रेलवे लाइन के पास खड़े थे। मालगाड़ी को देख दोनों ने हाथ पकडक़र अचानक से उसके नीचे आकर लेट गए और जान चली गई।
आधार कार्ड से शिनाख्त
चालक ने इसकी सूचना लालपुर स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद सीओ तनु उपाध्याय व गजनेर इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ङ्क्षबद घटनास्थल पहुंंचे.आधार कार्ड के जरिए उनकी शिनाख्त हो सकी। मोहित के पिता, भाई रोहित व मुस्कान के परिवार का रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों शादी करना चाह रहे थे लेकिन परिवार इसके लिए राजी नहीं था। सीओ अकबरपुर तनु उपाध्याय ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है।
अब घर पर आएगा मेरा शव
शनिवार सुबह मोहित राशन लेने के बहाने बाइक से निकल आया था। शाम तक न लौटने पर उसके भाई रोहित ने फोन किया तो मोहिल ने कहा कि अब वह घर नहीं आएगा उसका शव ही घर आएगा। बाइक व मोबाइल फोन नबीपुर में जनसेवा केंद्र की दुकान पर रख दे रहा है आकर ले लेना। इसके बाद फोन काट दिया, घर वाले तलाश में जुट गए, किशोरी के घर भी पूछताछ की पर पता नहीं चला। इसके बाद रविवार सुबह घटना का पता चला।
पहले दोस्ती फिर प्यार
पिता व भाई ने बताया कि पता नहीं था कि ऐसा कदम उठा लेगा वरना उसको घर से ही न जाने देते। मोहित की बहन की शादी लेवामऊ गांव में हुई है यहां आने के दौरान ही उसकी मुस्कान से दोस्ती हो गई जो प्यार में बदल गई। वहीं मुस्कान के स्वजन ने बताया कि वह इंटर की छात्रा थी और फीस जमा करने के बहाने शनिवार सुबह घर से निकली थी इसके बाद फोन पर जानकारी दी कि घर नहीं आएगी। उसकी खोजबीन चल रही थी कि उससे पहले मौत की सूचना आ गई।