कानपुर (ब्यूरो)। रेलबाजार पुलिस को ऑपरेशन सुदर्शन के तहत बड़ी सफलता मिली है। दो तस्करों को 24 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को सरकार रोड से पकड़ा गया है। दोनों दो ट्रॉली बैग में गांजा लिए कस्टमर का वेट कर रहे थे। पुलिस के पहुंचने पर दोनों इधर उधर देखते हुए बैग छोडक़र भागने लगे। पुलिस ने दोनों की घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ की तो गांजे की खेप उड़ीसा से लाने की बात कही। ये भी बताया कि उन्नाव में गांजे का स्टॉक किया गया है। वहीं से खेप लेकर आए थे। पुलिस ने ज्यादा जानकारी के लिए दोनों के मोबाइल की ट्रेसिंग शुरू कर दी है।
लोकेशन ट्रेस कर रही थी पुलिस
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक ट्राली बैग कानपुर में सप्लाई करनी थी जबकि दूसरे ट्राली बैग में भरे गांजे की सप्लाई उन्नाव में करनी थी। कानपुर में सप्लाई देने के बाद दोनों को उन्नाव जाना था। डीसीपी ईस्ट एसके सिंह ने बताया कि बाराबंकी की एएनटीएफ को जानकारी मिली थी कि गांजे की कानपुर और उन्नाव में सप्लाई होनी थी। टीम दोनों को ट्रेस कर रही थी। रेल बाजार इलाके में दोनों की लोकेशन मिलने पर टीम ने गुडवर्क को अंजाम दिया।
पकड़े गए तस्करों के नाम लखीमपुर के वेलवां फार्म थाना फरधान निवासी राजू और उन्नाव के भांतू फार्म स्थित गोगा बोगा स्वीट हाउस वाली गली निवासी अंकित है।