कानपुर (ब्यूरो)। 15 हजार रुपये रंगदारी न देने पर 8-10 युवक फैक्ट्रीकर्मी को अगवाकर जूही स्थित स्वदेशी मिल परिसर के खंडहर ले गए, जहां उसे बेल्ट और लात घूंसों से पीटकर उसका वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने इस बार 50 हजार रुपये मांगे।
पीडि़त ने एक परिचित से 20 हजार रुपये मंगवाकर दिए, तब उसे छोड़ा। बाकी रुपयों का इंतजाम न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। आरोप है कि वह गोङ्क्षवद नगर थाने पहुंचा तो पुलिस ने सबूत मांगा। वीडियो वायरल हुआ तो जूही थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
50 हजार रुपये की मांगी रंगदारी
गोङ्क्षवद नगर कच्ची बस्ती निवासी फैक्ट्रीकर्मी ऋतिक कहार ने बताया कि बस्ती के राजा प्रताप, सूरज, तुषार, आकाश पहले उसके दोस्त थे, लेकिन उनकी हरकतों की वजह से दूरी बना ली थी। जिससे वे लोग खुन्नस रखने लगे। आए दिन रुपयों की मांग करते हैं। कभी 10 हजार तो कभी 15 हजार। रुपये न देने पर धमकाते थे। आरोप है कि पांच-छह अज्ञात साथियों के साथ डीबीएस कॉलेज के पास उसे रोककर जबरन बाइक पर बैठा लिया।
इसके बाद जूही स्थित स्वदेशी मिल के खंडहर ले गए। जहां 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी। मना करने पर धमकाने के साथ बेल्ट और लात घूसों से पीटा। परिचित के माध्यम से 20 हजार रुपये मंगवाकर दिया, तब उसे छोड़ा गया। गोङ्क्षवद नगर थाने में शिकायत करने गया तो पुलिस ने मारपीट और रंगदारी लेने का सबूत मांगा। वीडियो वायरल होने पर जूही थाने में रंगदारी, मारपीट,धमकी, आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।