कानपुर (ब्यूरो)। वाहनों को चोरी करने के बाद कबाड़ के गोदाम में कटवाने वाले शातिर गैंग के तीन मेंबर्स को पुलिस ने अरेस्ट किया है। चकेरी थाना पुलिस ने न्यू आजाद नगर के गांजा वाली गली और पीएसी मोड़ सीओडी बाउंड्री के पास से इन्हें सटीक सूचना पर अरेस्ट किया। इनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद हुई हैं।

सीसीटीवी कैमरे में कैद

न्यू आजाद नगर सतबरी रोड निवासी अमित कुमार की बाइक 12 जुलाई को घर के सामने से चोरी हो गई थी। चोरी करने वाले युवकों की फुटेज सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में टीम लगी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने न्यू आजाद नगर गांजा वाली गली से बीरेंद्र साहनी और चौबेपुर के राय गोपालपुर गांव निवासी संजय गौतम को पकड़ा।

कई घटनाएं कबूलीं
दोनों के पास से दो चोरी की बाइकें बरामद हुईं। दोनों ने पूछताछ में कई घटनाएं कबूलीं। उन्होंने बताया कि वे वाहन चुराकर बजरिया के खलवा नाला रोड निवासी कबाड़ी नजरे आलम उर्फ मानू को बेचते हैं। नजरे आलम उन वाहनों को गोदाम में कटवा देता था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर नजरे आलम को कोयला नगर पीएसी मोड़ सीओडी बाउंड्री के पास से गिरफ्तार किया। उसके गोदाम से भी दो बाइकें बरामद की गईं।

बीरेंद्र पर आठ, संजय पर छह मुकदमे

थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि बीरेंद्र साहनी के खिलाफ गोङ्क्षवद नगर, बर्रा, बिधनू, चकेरी, नवाबगंज, हनुमंत विहार थाने में चोरी और आबकारी अधिनियम में आठ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी संजय गौतम के खिलाफ चकेरी, हनुमंत विहार, नवाबगंज, बिठूर थाने में वाहन चोरी, आम्र्स एक्ट, दुष्कर्म, हत्या के प्रयास की धारा में छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, नजरे आलम के खिलाफ वर्ष 2011 में बजरिया से गैंगस्टर की कार्रवाई तक हो चुकी है।