कानपुर (ब्यूरो)। कोर्ट में तारीख पर गए हत्या के प्रयास के दो आरोपित भाइयों को लौटते समय मुकदमे की वादी समेत 27 लोगों ने घेरकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर बचाने पहुंची उनकी मां-बहन और भाई से भी मारपीट की गई। मामले के चार दिन बाद 12 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, बंधक बनाकर मारपीट, अभद्र भाषा का यूज, धमकी समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जेल जा चुके हैं दोनों
जूही खुर्द साईंपुरवा निवासी टार्जन और उसके भाई पंकज समेत परिवार के पांच लोगों के खिलाफ 12 अगस्त 2022 को मुहल्ले की सियाराजी ने उसे, ड्राइवर और बेटी को घर में घुसकर पीटने, बदसलूकी कर तमंचे से फायर करने का आरोप लगा हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में दोनों जेल भी गए थे। भाई दीपक ने बताया कि दिसंबर 2022 को दोनों भाइयों की जमानत भी हो गई। तीन जून को टार्जन और पंकज तारीख पर कोर्ट गए थे।
परिजनों को भी पीटा
आरोप है कि लौटते समय घर के पास ही सियाराजी, गोङ्क्षवद उर्फ छोटू, सूरज, राजकुमार, शंकर, शुभम, कंगारू उर्फ गणेश, मोनू, सोनू, भक्कू उर्फ शनि, शिवम, राहुल, विशाल उर्फ पिल्लू और 10-15 लोगों ने दोनों को रास्ते में घेर लिया और पीटकर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर परिजन दौड़े और साक्ष्य के लिए मारपीट का वीडियो बनाने लगे तो उन्हें भी पीटा गया। मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया।