कानपुर (ब्यूरो) सीएमओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सैटरडे को कंटेनमेंट एरिया में चले घर घर सर्वे अभियान के दौरान 149 संदिग्ध जीका संक्रमित चिन्हित किए गए। जिनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। अब तक 4675 सैंपल जीका वायरस की जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई 3554 घरों में की गई। अब तक कुल 56313 घरों में सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की जा चुकी है।

डेंगू के 11 नए संक्रमित मिले

सिटी में जीका वायरस के साथ डेंगू का प्रकोप भी लगातार बना हुआ है। सैटरडे को फिर 11 नए डेंगू पॉजिटिव पेशेंट्स मिले। सीएमओ डॉ। नेपाल सिंह ने बताया कि 11 में से 6 पेशेंट्स शहरी क्षेत्र के हैं। बर्रा-2,चटाईमोहाल,मछली हाता परेड, उजियारीपुरवा और गीता नगर में यह पेशेंट्स मिले हैं। सैटरडे तक सिटी में डेंगू के 567 पेशेंट्स मिल चुके हैं। जिसमें से 54 पेशेंट्स का इलाज अभी चल रहा है। बाकी रिकवर हो चुके हैं। सैटरडे को 4054 घरों में सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की गई। इसके अलावा 88 संदिग्ध पेशेंट्स के सैंपल डेंगू की जांच के लिए लैब भेजे गए।

कानपुर से कोरोना आउट

सिटी में कोरोना संक्रमण का आखिरी एक्टिव पेशेंट भी सैटरडे को रिकवर हो गया। जिसके बाद शहर में अब कोरोना संक्रमण का एक भी पेशेंट स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक नहीं बचा है। सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सिटी में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 82934 जीका वायरस के संक्रमित पेशेंट्स मिल चुके हैं.जिसमें से 81,029 पेशेंट्स ठीक हो गए। वहीं 1905 पेशेंट्स की मौत हो गई। सैटरडे को भी 2882 सैंपल्स कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।