कानपुर (ब्यूरो)। कानुपर सेंट्रल स्टेशन पर एसी कोच में बिना टिकट चढऩे को लेकर फतेहपुर जीआरपी इंस्पेक्टर उनके हमराहियों व टीटीई से हुए विवाद की जांच एसपी रेलवे ने सीओ जीआरपी को सौंपा है। मंडे प्रयागराज की सीओ जीआरपी मामले की जांच करने व घटना से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। जहां उन्होंने फतेहपुर जीआरपी इंस्पेक्टर समेत रेलवे के अधिकारियों से घटना की जानकारी कर पूछताछ की।

जांच के बाद मुकदमा
सीओ जीआरपी सुनीता सिंह ने बताया कि संडे की भोर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी व टीटीई व रेलवे कर्मचारियों के बीच में विवाद को लेकर रेलवे कर्मचारियों में काफी रोष था। कर्मचारी काम बंद कर प्रदर्शन में बैठ गए थे। जिसकी वजह से कई ट्रेने प्रभावित हो गई थी। लिहाजा रेलवे अधिकारियों ने जीआरपी आईजी से बात कर मामले की जानकारी की तो उन्होंने इंस्पेक्टर साहब लाल को लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ जीआरपी को करने के आदेश दिए थे। सीओ जीआरपी ने बताया कि जीआरपी इंस्पेक्टर, कैरेज एंड वैगन डिपार्टमेंट के एसएससी व दो अन्य कर्मचारियों की तरफ से तहरीर आई है।

दर्ज किए जाएंगे बयान

सीओ जीआरपी सुनीता सिंह ने बताया कि जांच के पहले दिन घटना की पूरी जानकारी ली गई है। कल घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ की जाएगी। वहीं वेडनेसडे को टीटीई व रेलवे कर्मचारियों को नोटिस भेज कर बयान दर्ज किए जाएंगे। जो घटना के सम्मलित थे।